Home » इंडी गठबंधन ने मांगा डिप्टी स्पीकर का पद, नहीं मिलने पर स्पीकर के लिए चुनाव को तैयार

इंडी गठबंधन ने मांगा डिप्टी स्पीकर का पद, नहीं मिलने पर स्पीकर के लिए चुनाव को तैयार

by Rakesh Pandey
Center on back foot due to opposition attack, Parliament on Manipur, Loksabha sadan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पॉलिटिकल डेस्क:Opposition to seek Deputy Speaker Post: लोकसभा चुनाव संपन्न होने और नई सरकार के गठन के बाद अब सरकार चलाने के लिए शीर्ष सदनों में कार्यवाही शुरू होनी है। उधर, लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन से उत्साहित आइएनडआइए (INDIA) की ओर से उच्च सदन में उप सभापति (Deputy Speaker) का पद देने की मांग कर दी गई है। यह पद नहीं दिए जाने की स्थिति में विपक्षी दलों के गठबंधन की ओर से स्पीकर पद के लिए चुनाव लड़ने की बात कही जा रही है।

Opposition to seek Deputy Speaker Post: कहा- सहज तरीके से कार्यवाही के लिए जरूरी

आइएनडीआइए गठबंधन की ओर से लोकसभा के उप सभापति पद की मांग के पीछे वजह भी बताई गई है। बताया गया है कि सदन की कार्यवाही सहज तरीके से संचालित की जा सके, इसके लिए यह जरूरी है कि उप सभापति (Deputy Speaker) का पद विपक्षी गठबंधन को दिया जाए। लोकतांत्रिक व्यवस्था में एकतरफा कार्यवाही नहीं संचालित की जानी चाहिए। उप सभापति के पद पर विपक्ष के व्यक्ति को बैठाने की परंपरा रही है।

Opposition to seek Deputy Speaker Post: विपक्ष ने लगाए यह आरोप

इस संबंध में विपक्षी गठबंधन की ओर से यह आरोप लगाया गया है कि सत्ता पक्ष की ओर से लोकसभा में मनमानी की जाती है। तमाम जरूरी बिल बिना उचित बहस के ही पारित कर दिए जाते हैं। इस तरह की गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने की जरूरत है। हम सत्ता पक्ष को मनमाने तरीके से कोई बिल को पास नहीं करने दे सकते।

Opposition to seek Deputy Speaker Post: नहीं मिला पद तो चुनाव लड़ने को तैयार

विपक्षी गठबंधन लोकसभा में न केवल डिप्टी स्पीकर पद की मांग कर रही है बल्कि राज्यसभा में भी चेयरमैन पद की अपेक्षा कर रहा है। यहां तक कि लोकसभा में डिप्टी स्पीकर पद नहीं दिए जाने की स्थिति में स्पीकर पद पर चुनाव लड़ने को भी तैयार है।

Opposition to seek Deputy Speaker Post: 24 जून से शुरू होगी 18वीं लोकसभा की कार्यवाही

चुनाव संपन्न होने और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार का गठन हो जाने के बाद अब लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने की तिथि भी घोषित कर दी गई है। 18वीं लोकसभा की कार्यवाही आगामी 24 जून से शुरू होगी। 3 जुलाई को इस पहले सत्र की कार्यवाही समाप्त होगी।

Opposition to seek Deputy Speaker Post: 26 से शुरू होगी लोकसभा अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया

लोकसभा के विशेष सत्र का आयोजन 24 जून से लेकर 3 जुलाई तक किया जाना है। इस विशेष सत्र के शुरू होने के बाद 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना है। जानकारी के अनुसार भाजपा अपने कोटे से किसी नेता को लोकसभा अध्यक्ष का पद देने की तैयारी में है। उपाध्यक्ष पद को लेकर विपक्षी गठबंधन जोर लगा रहा है। 17 लोकसभा में लोकसभा के अध्यक्ष पद को ओम बिड़ला संभाल रहे थे जबकि उपाध्यक्ष का पद रिक्त रहा था।

Related Articles