Home » Pakistan releases BSF soldier : 20 दिन बाद पाकिस्तान के कब्जे से वापस लौटे BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ

Pakistan releases BSF soldier : 20 दिन बाद पाकिस्तान के कब्जे से वापस लौटे BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ

संबंधित एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन 20 दिनों में उनके साथ क्या हुआ।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • अटारी-वाघा बॉर्डर पर भावुक पल, जवान से हो रही है पूछताछ

Attari / Wagah Border: आखिरकार भारत के लिए एक राहत भरी खबर आई है। पाकिस्तान ने मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अपने जवान पूर्णम कुमार शॉ को सकुशल भारत वापस भेज दिया है। पूर्णम कुमार करीब 20 दिन तक पड़ोसी देश पाकिस्तान के कब्जे में रहे। पाकिस्तानी रेंजर्स ने अटारी-वाघा बॉर्डर पर उन्हें भारतीय अधिकारियों को सौंपा, जिसके बाद उनके परिवार और देश ने चैन की सांस ली।

कॉन्स्टेबल पूर्णम कुमार मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे अपने वतन लौटे। सीमा पर पहुंचते ही भावुक दृश्य देखने को मिला। अब उनसे संबंधित एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन 20 दिनों में उनके साथ क्या हुआ।

पूर्णम कुमार बीते 23 अप्रैल को दुर्भाग्यवश अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गलती से पाकिस्तान की तरफ चले गए थे। पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में तैनात पूर्णम कुमार को इसके बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ लिया था। यह घटना ऐसे समय में हुई थी जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसके ठीक अगले दिन पूर्णम कुमार सीमा पार कर गए थे।

पहलगाम हमले के बाद भारत ने आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था, जिसके तहत आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया था। पाकिस्तान ने भी इस कार्रवाई का जवाब दिया था, जिससे दोनों देशों के बीच पहले से ही मौजूद तनाव और बढ़ गया था। ऐसे संवेदनशील माहौल में अपने जवान के पाकिस्तान के कब्जे में होने की खबर से पूर्णम कुमार के परिवार वाले और भी ज्यादा चिंतित हो गए थे। हालांकि, अब उनकी सुरक्षित वापसी से परिवार और BSF में खुशी का माहौल है।

Related Articles