Home » Palamu NH 39 protest : एनएच निर्माण एजेंसी के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश, पलामू में करेंगे आंदोलन

Palamu NH 39 protest : एनएच निर्माण एजेंसी के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश, पलामू में करेंगे आंदोलन

by Yugal Kishor
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू : पलामू जिले में नेशनल हाईवे 39 के निर्माण कार्य में आई बाधाओं और परेशानियों को लेकर अब स्थानीय लोग आंदोलन का रास्ता अपनाने जा रहे हैं। सोमवार को मेदिनीनगर के सिंगरा से सतबरवा तक सड़क जाम करने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय रविवार को डालटनगंज के चियांकी में आयोजित बैठक में लिया गया। इस बैठक में पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

निर्माण एजेंसी पर लापरवाही का आरोप

बैठक में नेशनल हाईवे निर्माण एजेंसी की मनमानी के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया गया और कई गंभीर आरोप लगाए गए। पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि कंपनी पैसे बचाने के लिए जरूरी कामों को नजरअंदाज कर रही है। इनमें डायवर्सन का निर्माण, एप्रोच रोड बनाना, कैनाल काटने पर पक्कीकरण करना, बिजली के तार और पोल लगाना, फ्लाईएश गिराने के बाद उसे कवर्ड करना, जमीन अधिग्रहण से पहले मुआवजा देना और मुआवजा मांगने पर पुलिस की कार्रवाई की धमकी देने जैसे मुद्दे शामिल हैं।

पूर्व मंत्री त्रिपाठी ने कहा, “ग्रामीण क्षेत्रों से लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि नेशनल हाईवे का निर्माण कर रही कंपनी मनमानी कर रही है। ग्रामीणों का जीवन संकट में है और प्रशासनिक अधिकारियों की इमेज भी खराब हो रही है।” उन्होंने कहा कि जब प्रशासन और निर्माण एजेंसी दोनों की ओर से समाधान नहीं मिला, तो मजबूरन जनहित में आंदोलन का रास्ता अपनाने का निर्णय लिया गया। यह आंदोलन नेशनल हाईवे निर्माण एजेंसी को जनहित के मामलों में संवेदनशील बनाने और कार्यों को सुधारने के लिए होगा।

Related Articles