Home » राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के पहले ही पेपर लीक पर विपक्ष का हंगामा, सोमवार तक सदन स्थगित

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के पहले ही पेपर लीक पर विपक्ष का हंगामा, सोमवार तक सदन स्थगित

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : Parliament Session Live: संसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण के बाद शुक्रवार को धन्यवाद प्रस्ताव पर सांसदों द्वारा चर्चा की जानी थी, लेकिन इससे पहले ही कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने नीट-यूजी और यूजीसी-नेट सहित तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े पेपर लीक के मामले को जोरदार हंगामा कर दिया। सदन से इन विषयों पर चर्चा के लिए विपक्ष द्वारा हंगामा किया गया। हंगामा इतनी देर तक चलता रहा कि लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने सोमवार तक सदन स्थगित कर दिया।

Parliament Session Live:क्या है पूरी प्रक्रिया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने की प्रक्रिया में राष्ट्रपति का अभिभाषण और उसके बाद धन्यवाद प्रस्ताव का क्रम सम्मिलित है। इसमें धन्यवाद प्रस्ताव पर सांसदों द्वारा चर्चा का प्रावधान है।

Parliament Session Live:अनुराग ठाकुर व सुधांशु त्रिवेदी को रखना था धन्यवाद प्रस्ताव

राष्ट्रपति के अभिभाषण और धन्यवाद प्रस्ताव की प्रक्रिया में लोकसभा में सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा प्रस्ताव रखा जाएगा। वहीं दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज द्वारा अपनी ओर से धन्यवाद प्रस्ताव के समर्थन में अपना पक्ष रखना था। राज्यसभा में सांसद सुधांशु त्रिवेदी द्वारा चर्चा की शुरुआत करनी थी, लेकिन एनडीए के सहयोगी पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा ने ही पेपर लीक का मुद्दा उठा दिया।

Parliament Session Live: पेपर लीक पर विपक्ष मांग रहा सरकार से जवाब

संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण और धन्यवाद प्रस्ताव के पहले से ही विपक्ष देश में हो रहे एक के बाद एक बड़े पेपर लीक के मामलों को अपना मुद्दा बनाकर उठा रहा है। इससे संसद में हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई।

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने नीट यूजी और यूजीसी नेट जैसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक के विषय पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला द्वारा इस पर आपत्ति दर्ज की गई।

उन्हें इस विषय पर चर्चा के लिए आगे समय देने की बात कही गई, लेकिन विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे को देखते हुए संसद की कार्यवाही को पहले दोपहर 12 बजे तक के लिए टाल दिया गया।

विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा संसद में चर्चा के दौरान अपनी माइक बंद किए जाने का भी आरोप लगाया गया। अंत में स्पीकर ने सोमवार तक के लिए संसद की कार्यवाही स्थगित कर दी।

Related Articles