मुफ्त योगा मैट पाने के लिए दौड़े लोग, मंच से देखते रह गए मंत्रीगण
पटना: विश्व योग दिवस के अवसर पर पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित बिहार सरकार के बड़े आयोजन में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब मुफ्त में दिए जा रहे योगा मैट पाने के लिए लोगों में जबरदस्त होड़ लग गई। यह कार्यक्रम राज्य सरकार की ओर से आयोजित किया गया था, जिसमें लोगों को नि:शुल्क योगा मैट वितरित किया जाना था। जैसे ही मैट वितरित होने लगे, भीड़ में मौजूद लोग एक-दूसरे से आगे बढ़ने लगे और लूट-खसोट जैसा माहौल उत्पन्न हो गया।
बड़े नेताओं और मंत्रियों की मौजूदगी में भी बिगड़े हालात
गौर करने वाली बात यह है कि इस कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत आधा दर्जन मंत्री मौजूद थे, फिर भी स्थिति काबू में नहीं रह पाई। जैसे ही मैट वितरण शुरू हुआ, कार्यक्रम स्थल में मौजूद लोग मैट पाने के लिए आपाधापी में जुट गए और मंच से मंत्रीगण यह नजारा बस देखते रह गए। प्रशासन और आयोजन समिति के तमाम इंतजामों के बावजूद भीड़ बेकाबू हो गई और अफरातफरी का माहौल बन गया।
मुफ्त मैट के लिए दौड़ने लगे लोग
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मुफ्त योगा मैट लेने के लिए लोगों में ऐसा जोश और होड़ दिखा जैसे मक्खियां गुड़ पर बैठने के लिए दौड़ती हैं। यह दृश्य बिहार सरकार के आयोजन में प्रशासन और व्यवस्था की चूक को उजागर करता है, जिस पर अब सवाल खड़े होने लगे हैं।