Home » पवित्रा पुनिया ने लगाए एक्स बॉयफ्रेंड पर आरोप, कहा- नार्सिसिस्ट, बॉयफ्रेंड ने दी सफाई

पवित्रा पुनिया ने लगाए एक्स बॉयफ्रेंड पर आरोप, कहा- नार्सिसिस्ट, बॉयफ्रेंड ने दी सफाई

बिग बॉस-14 में एंट्री के बाद अपने रिश्तों को लेकर पवित्रा पुनिया चर्चा में आई थी और यह टीवी एक्ट्रेस अपने को-कंटेस्टेंट एजाज खान के साथ अपने रिलेशन के कारण फिर से फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेन्मेंट डेस्क: रियलिटी शो में अपनी परफॉर्मेंस और टेलीविजन शो में भूमिकाएं निभानेवाली अभिनेत्री पवित्रा पुनिया अभिनय, प्रतिभा और अपने मजबूत व्यक्तित्व के लिए जानी जाती हैं। इनदिनों पवित्रा अपने रिश्तों को लेकर सुर्खियों में है। बिग बॉस 14 में अपनी एंट्री के बाद अपने रिश्तों को लेकर पुनिया चर्चा में आई थी, टीवी एक्ट्रेस अपने को-कंटेस्टेंट एजाज खान के साथ अपने रिलेशन के कारण फिर से फैंस के बीच कौतूहल का विषय बनी हुई है।

कुछ महीने पहले हो चुका है ब्रेकअप
पवित्रा पुनिया फिलहाल सिंगल हैं और एजाज खान से ब्रेकअप के बाद अपनी लाइफ एन्जॉय कर रही हैं। कुछ महीने पहले दोनों अलग हो गए थे। ब्रेक अप के बाद से ही एजाज और पवित्रा दोनों अपने ब्रेकअप के बारे में बात करने से परहेज कर रहे थे, लेकिन अब, अभिनेत्री ने आखिरकार अपने अलगाव पर चुप्पी तोड़ दी है। हाल ही में एक इंटरव्यू में पवित्रा ने एजाज को ‘नार्सिसिस्ट’ कहा और कहा कि वह डोमिनेटिंग नेचर के है।

पिता की मौत के लिए भी इस रिश्ते को ठहराया जिम्मेदार
पवित्रा पुनिया ने मीडिया के साथ बातचीत में एजाज खान के राज खोले। उन्होंने बिग बॉस 14 के प्रतियोगी के साथ अपने ब्रेक-अप की वजहों पर खुलकर बात की। पवित्रा ने इनडायरेक्टली एजाज को ‘नार्सिसिस्ट’ कहा और अपने पिता की मौत के लिए उनके साथ अपने रिश्ते को जिम्मेदार ठहराया।

पवित्रा ने कहा कि अगर मर्द दबाता ही जा रहा है, तो वह एक नार्सिसिस्ट है। ऐसे में मत रहो साथ। हम दोनों का ऐसा हो गया था कि एक समय पर कोशिश भी की, पर नहीं हुआ। बहुत ज्यादा मैसकुलेनिटी और बहुत ज्यादा फेमिनिटी पक्ष का बहुत बड़ा रोल प्ले किया था रिलेशनशिप ने। औरत विनम्र अच्छी लगती है, इसमें कोई शक नहीं। औरत नाजुक, फेमिनाइन अच्छी लगती है। लेकिन जब औरत ऐसे ही बैठी हुई है, तब आप उसको पूछा करोगे न? आप से वो धीरे से बात कर रही है ना? मैं यह बात हर महिला को बताती हूं।

धार्मिक मतभेदों को लेकर भी चर्चा
रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि पवित्रा पुनिया और एजाज खान का ब्रेकअप धार्मिक मतभेदों के कारण हुआ है। हालांकि, अभिनेत्री ने इससे इनकार किया और कहा, “नहीं। वास्तव में, मेरा परिवार बहुत खुश था। उनको तो ऐसा लग रहा था कि इंडस्ट्री तो ऐसी ही है, यहाँ जात पात नहीं देखते हैं। मैंने उनसे कहा था कि मैं खुद को बदलने नहीं जा रही हूं, जो इंसान पैदाइशी अपने धर्म का वफादार नहीं हो सकता और उसे छोड़ दिया, वो तुम्हारे साथ रहेगा? तुम्हारा भी वफादार नहीं होगा वो।

एक्ट्रेस के बयान पर क्या कहा एजाज खान ने
एक्ट्रेस के इस बयान पर एजाज खान ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम दोनों के बीच धर्म कभी भी मुद्दा नहीं था। हमने कभी धर्म परिवर्तन की बात नहीं कही थी। मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ मीडिया पोर्टल्स ने पवित्रा के बयान का आधा हिस्सा दिखाया और गलत अफवाह फैलाई। यह बिल्कुल गलत है, ऐसा कुछ नहीं हुआ था। एजाज ने कहा कि मैं नहीं चाहता कि मुझे दुख हो, पवित्रा को दुख हो या मेरे अब्बा को दुख हो। मीडिया को इस बात को बढ़ाना नहीं चाहिए।

बिग बॉस सीजन-14 की रही प्रतिभागी
पवित्रा पुनिया ने एमटीवी के स्प्लिट्सविला 3 के साथ अपने करियर की शुरुआत की। ‘गीत हुई सबसे परायी’ शो के साथ पवित्रा के अभिनय जीवन की शुरुआत हुई। 2020 में, उन्होंने बिग बॉस सीजन 14 में एक प्रतियोगी के रूप में प्रवेश किया। बाद में, उन्होंने अपने साथी प्रतियोगी, एजाज खान को डेट किया और 2022 में सगाई भी कर ली। हालांकि, वे 2024 में अलग हो गए।

पुनिया ने बताया- क्यों छोड़ दिए कई काम के प्रस्ताव
पुनिया ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि पिछले साल कुछ सीन और कॉस्टयूम के साथ अनकंफर्टेबल होने के कारण कई प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया था। उन्होंने कहा, “मुझे कुछ सीन करने से आपत्ति है। अगर मुझे ये सीन देने होते तो मैं अब तक फेमस हो गई होती। मुझे उन्हें देना नहीं था, इसलिए मैंने बहुत काम छोड़ दिए। फिर अचानक उन्होंने उस दृश्य में इंटीमेसी जोड़ दी, इसलिए मैंने कहा कि ये मैं नहीं कर सकती।

Related Articles