गिरिडीह : बालासोर ट्रेन हादसे में घायल हुए जिले के गावां थाना क्षेत्र के पथलडीहा निवासी पवन कुमार शुक्रवार को घर लौटा। उसकी घर वापसी से पूरे गांव में हर्ष का माहौल है।
कोरोमंडल एक्सप्रेस से पवन कुमार मजदूरी करने चेन्नई जा रहा था कि ट्रेन ओडिशा के बालासोर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। ट्रेन हादसे के बाद शुरुआती खबर आई की वह लापता है। उसके मौत की भी खबर फैल गई थी लेकिन बाद में झालसा से फोन आया कि पवन कुमार भुइयां घायल अवस्था में कटक अस्पताल में भर्ती है। इस सूचना पर उसके परिजन कटक पहुंचे और उसे लेकर घर आए। उसको देखने के लिए लोगों का तांता लगा है।