Home » शॉर्ट नोटिस पर अनशन की मांगी गई थी परमिशन: पुलिस

शॉर्ट नोटिस पर अनशन की मांगी गई थी परमिशन: पुलिस

जंतर-मंतर में धरना देना चाहते थे सोनम वांगचुक

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक ने रविवार को जंतर-मंतर पर अनशन करने की अनुमति मांगी थी, जिसे नई दिल्ली जिला पुलिस ने देने से इंकार कर दिया है। परमिशन नहीं मिलने के बाद वह लद्दाख भवन में अनशन पर बैठ गए।

बता दें सोनम वांगचुक लद्दाख को छठी अनुसूची का दर्जा देने की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर अनशन करने वाले थे।
नई दिल्ली जिला पुलिस ने कहा है कि शनिवार को जंतर-मंतर पर बैठने की अनुमति मांगी गई थी, जोकि अंतिम क्षणों में प्राप्त हुआ था तथा सभा के लिए कोई विशेष समय-सीमा नहीं बताई गई थी। पुलिस ने कहा कि दिशा-निर्देशों के अनुसार जंतर-मंतर पर किसी भी प्रदर्शन के लिए आवेदन नियोजित कार्यक्रम से कम से कम 10 दिन पहले भेजा जाने चाहिए और यह सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे के बीच ही आयोजित किया जाना चाहिए। इसलिए, उपरोक्त तथ्यों और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अनशन के लिए अनुमति नहीं दी गई।

Related Articles