जमशेदपुर : एमटीएमएच इंप्लाइज यूनियन (MTMH Employees Union) के सचिव पीजी राव का शनिवार की रात टीएमएच (Tata Memorial Hospital) में निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही यूनियन और इंटक परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। पीजी राव ने लंबे समय तक इंटक परिवार के साथ मिलकर मजदूरों की सेवा की थी और वर्तमान में वह एमटीएमएच कर्मचारी यूनियन के सचिव पद पर कार्यरत थे।
शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित
रविवार को सुबह 11.30 बजे टीएमएच से उनका पार्थिव शरीर लाया गया। इस दौरान इंटक परिवार के सदस्य और टीएमएच के कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, यूथ इंटक के अध्यक्ष राजेश सिंह राजू, राष्ट्रीय महिला इंटक की अध्यक्ष देविका सिंह, परविंदर सिंह सोहल, मनोज सिंह, पंकज सिंह, श्रीकांत सिंह, विजय खान, उषा सिंह, विनोद राय, महेंद्र मिश्रा, संजीव श्रीवास्तव, शिखा चौधरी, पिंटू श्रीवास्तव, अंजनी कुमार, के पी तिवारी, राणा सिंह, अमन जी, डीएन पांडे, प्रवीण सिंह, जयंती देवी, दिलीप भारद्वाज, रीना सिंह, दिलीप कुमार, संजय मुखी, अमित सरकार, ददन सिंह, विक्की श्रीवास्तव एवं अन्य कई इंटक परिवार के सदस्य शामिल थे।
अंतिम संस्कार
उनका अंतिम संस्कार भुइयांडीह स्थित स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर किया गया। इस दुख की घड़ी में इंटक और एमटीएमएच यूनियन के सदस्य एकजुट हो गए और पीजी राव के योगदान को सम्मानित करते हुए उनकी आत्मा की शांति की कामना की। इंटक नेताओं ने कहा कि पीजी राव का निधन उनके साथ जुड़े सभी मजदूरों और समाज के लिए एक बड़ी क्षति है। उनकी मेहनत और समर्पण को हमेशा याद किया जाएगा।