Home » केयू: दाे पेपर में 300 अंकाें की हाेगी पीएचडी प्रवेश परीक्षा

केयू: दाे पेपर में 300 अंकाें की हाेगी पीएचडी प्रवेश परीक्षा

by Rakesh Pandey
Kolhan University
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तिथि घाेषित करने के बाद अब परीक्षा का प्रारूप भी जारी कर दिया है। इसके तहत परीक्षा 3 घंटे की होगी, जिसमें दो पेपर होंगे। दोनों पेपर कुल 300 अंकों के होंगे। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। दोनों पेपर में मल्टीपल च्वाइस प्रश्न (एमसीक्यू) पूछे जायेंगे। इसमें पहला पेपर अनिवार्य होगा, जबकि दूसरा कोर पेपर होगा, जिसमें सीएसआईआर यूजीसी के सिलेबस के अनुसार प्रश्न पूछे जायेंगे।

दाे पेपर में 300 अंकाें की हाेगी पीएचडी प्रवेश परीक्षा

पहला प्रश्न कुल 100 अंकों का होगा, जिसमें 50 प्रश्न पूछे जायेंगे। इस प्रकार इस पेपर में प्रत्येक प्रश्न दो-दो अंकों के होंगे। वहीं दूसरे पेपर में 200 अंकों के कुल 100 प्रश्न होंगे। इस पेपर में भी प्रत्येक प्रश्न दो-दो अंकों के होंगे। परीक्षा सुबह 11:00 बजे आरंभ होगी, जो दोपहर 2:00 बजे तक चलेगी। इस परीक्षा के लिए जमशेदपुर व चाईबासा में परीक्षा केंद्र बनाए जाेंगे। हालांकि केंद्राें के नाम की अभी घाेषणा नहीं हुई है। लेकिन आवेदन प्रक्रिया पूरी हाेने के बाद विवि परीक्षा केंद्राें की सूची जारी कर देगा।

4 नवंबर है आवेदन करने की अंतिम तिथि:

कोल्हन विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसकी अंतिम तिथि 4 नवंबर है। छात्र कोल्हन विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विदित हो कि इससे पहले विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित की गई प्रवेश परीक्षा को पिछले सप्ताह विश्वविद्यालय में रद्द कर दिया था। तब कहां गया था कि जल्द ही प्रवेश परीक्षा के लिए नई तिथि घोषित की जाएगी। इसी के बाद प्रवेश परीक्षा का नया कार्यक्रम विश्वविद्यालय की ओर से जारी किया गया है। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य व ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए 1000 रुपये जबकि एससी व एसटी छात्रों के लिए 750 रुपए रखा गया है।

कुलपति की अध्यक्षता में बनी है कमेटी:

पिछली पीएचडी प्रवेश परीक्षा (केयूपीटी-2022) को रद्द कर दिये जाने के बाद कोल्हान विश्वविद्यालय ने राजभवन के निर्देश फिर से इस परीक्षा का नया कैलेंडर जारी कर दिया है. यह परीक्षा आगामी 3 दिसंबर को होगी। इस घोषणा के साथ ही परीक्षा की निगरानी के लिए कुलपति की अध्यक्षता में एक कोर कमेटी का गठन कर दिया गया है। इसी कमेटी की देखरेख में एडमिशन भी संपन्न होगा।

READ ALSO : डॉ अशोक कुमार झा को भारतीय ज्ञानपीठ के पुरस्कार चयन समिति में किए गए शामिल

Related Articles