G7 समिट में छठी बार अतिथि देश के रूप में शामिल होगा भारत
कैलगरी [कनाडा]: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कनाडा के कैलगरी पहुंचे। वह G7 समिट में हिस्सा लेंगे, जहां वह विश्व नेताओं से मुलाकात कर वैश्विक मुद्दों पर भारत का दृष्टिकोण साझा करेंगे। इसके साथ ही वह ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं को प्रमुखता से रखेंगे।
यह यात्रा पीएम मोदी की तीन देशों की आधिकारिक दौरे का हिस्सा है, जिसकी शुरुआत साइप्रस से हुई थी और समापन क्रोएशिया में होगा।
सोशल मीडिया पर साझा किया संदेश
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा—
‘G7 समिट में भाग लेने के लिए कनाडा के कैलगरी पहुंचा हूं। समिट में विभिन्न नेताओं से मुलाकात कर अहम वैश्विक मुद्दों पर विचार साझा करूंगा। साथ ही ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं को भी प्रमुखता से सामने रखूंगा’।
ऊर्जा सुरक्षा, तकनीक और निवेश पर होगी चर्चा
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने जानकारी दी कि पीएम मोदी G7 समिट के दौरान ऊर्जा सुरक्षा के भविष्य, तकनीक, अवसंरचना और निवेश जैसे मुद्दों पर चर्चा में भाग लेंगे, ताकि बदलती दुनिया में ऊर्जा तक पहुंच और उसकी लागत सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने कहा—
‘पीएम @narendramodi को पीएम @MarkJCarney के निमंत्रण पर कैलगरी, कनाडा में G7 समिट में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। पीएम ऊर्जा सुरक्षा, तकनीकी नवाचार, निवेश और अवसंरचना जैसे अहम मुद्दों पर G7 चर्चाओं में भाग लेंगे’।
भारत-कनाडा संबंधों में नई उम्मीद
पीएम मोदी साइप्रस यात्रा समाप्त कर कनाडा पहुंचे हैं। यह यात्रा दोनों देशों के बीच हाल के समय में तनावपूर्ण रहे संबंधों के बाद बेहद अहम मानी जा रही है। कनाडा में भारत के कार्यवाहक उच्चायुक्त चिन्मय नायक ने कहा कि पीएम मोदी और कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के बीच बैठक से द्विपक्षीय रिश्तों में सकारात्मक दिशा दिख रही है।
उन्होंने कहा—
‘यह छठी बार है जब भारत G7 समिट में गेस्ट कंट्री के रूप में भाग ले रहा है, जो वैश्विक मंच पर भारत की महत्ता को दर्शाता है। ऊर्जा सुरक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्वांटम टेक्नोलॉजी जैसे समसामयिक विषयों पर भारत की राय बेहद महत्वपूर्ण होगी’।
PM मोदी और मार्क कार्नी की बैठक पर नजर
नायक ने यह भी बताया कि दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा होगी। उन्होंने कहा—
‘प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पीएम मार्क कार्नी के चुनाव पर ट्वीट करना और अब इस आमंत्रण पर कनाडा पहुंचना अपने आप में सकारात्मक संकेत हैं। दोनों देशों के बीच संवाद की शुरुआत महत्वपूर्ण है’।
2023 में बिगड़े थे संबंध
भारत और कनाडा के रिश्तों में तनाव 2023 में उस समय आया जब कनाडा ने आरोप लगाया कि NIA द्वारा आतंकवादी घोषित हरदीप सिंह निज्झर की हत्या में भारतीय एजेंसियां शामिल हैं। भारत ने इन आरोपों को ‘राजनीतिक रूप से प्रेरित’ बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया था। इसके बाद दोनों देशों ने एक-दूसरे के वरिष्ठ राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था।
भारत लगातार कनाडा की धरती पर सक्रिय चरमपंथ और भारत विरोधी गतिविधियों पर चिंता जताता रहा है और वहां की सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग करता रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह यात्रा भारत और कनाडा के बीच द्विपक्षीय संबंधों को नई दिशा देने के साथ-साथ वैश्विक मंच पर भारत की उपस्थिति को और सशक्त बनाएगी। G7 जैसे मंच पर ग्लोबल साउथ की आवाज उठाकर भारत दुनिया के विकासशील देशों की उम्मीदों को भी आगे बढ़ा रहा है।