Home » PM Modi US Visit : अमेरिका की यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी, विभिन्न रक्षा सौदों पर लगेगी मुहर

PM Modi US Visit : अमेरिका की यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी, विभिन्न रक्षा सौदों पर लगेगी मुहर

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा के लिए दिल्ली से रवाना हो चुके हैं. वे 21-23 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे. पीएम के आधिकारिक दौरे की शुरुआत 21 जून की सुबह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में योग दिवस समारोह से होगी. 21 जून को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की अगुवाई करेंगे.

इसके बाद पीएम मोदी वाशिंगटन डीसी जाएंगे. यहां व्हाइट हाउस में उनका पारंपरिक स्वागत किया जाएगा. इसके बाद पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति मुलाकात करेंगे. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन 22 जून की शाम प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में राजकीय रात्रिभोज (डिनर) की मेजबानी करेंगे.

इसके बाद पीएम मोदी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर केविन मैकार्थी और सीनेट के स्पीकर चार्ल्स शूमर समेत कई सांसदों के न्यौते पर अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. इसके बाद 23 जून को अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन लंच यानी दोपहर के खाने की मेजबानी करेंगे. मंत्रालय ने बताया कि आधिकारिक कार्यक्रमों में भाग लेने के अलावा प्रधानमंत्री कई प्रमुख कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) से भी बातचीत करेंगे. वे भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे.

राजकीय यात्रा से पूर्व अमेरिका में भारी उत्साह
पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा से पहले भारतीय-अमेरिकियों के एक बड़े हिस्से में खुशी और उत्साह का माहौल है. सैकड़ों भारतवंशी देश के प्रमुख स्थानों पर एकत्र हुए और मोदी के समर्थन में नारेबाजी की. वाशिंगटन डीसी व उसके आसपास के क्षेत्रों में सैकड़ों भारतीय-अमेरिकी एकता का संदेश देने के लिए राष्ट्रीय स्मारक के पास जुटे व जुलूस निकाला.

मिस्र दौरा : अल-हकीम मस्जिद जायेंगे पीएम
अमेरिका के अपने दौरे के बाद पीएम 24-25 जून को मिस्र जायेंगे. मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के निमंत्रण पर यात्रा कर रहे हैं. वे यहां 11वीं सदी की वोहरा समुदाय की अल-हाकिम मस्जिद जायेंगे. वह यहां प्रथम विश्व युद्ध के दौरान मिस्र के लिए लड़ते हुए बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे. साथ ही कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी करेंगे.

Related Articles