लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज 23 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं। जिसमें वह करोड़ों की सौगात देने वाले हैं। पीएम मोदी वाराणसी में बनाने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे। यह स्टेडियम काशी नगरी में बनेगा। इसकी डिज़ाइन भगवान शिव और उनसे जुड़ी सामग्री की थीम पर आधारित होगी। उत्तर प्रदेश में लखनऊ और कानपुर के बाद यह तीसरा क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है। यह International Cricket Stadium बहुत ही खास होगा।यह क्रिकेट स्टेडियम महादेव को समर्पित है।
क्या है इस स्टेडियम की खासियत?
यह स्टेडियम एक महत्वपूर्ण परियोजना है, जिसकी लागत लगभग 451 करोड़ रुपये है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी आधारशिला रखने जा रहे हैं। इस स्टेडियम में काशी की संस्कृति और भगवान शिव की महत्वपूर्ण झलक दिखाई देगी। इस स्टेडियम के लिए पहले से ही भूमि आवंटित कर दी गई है। वर्ष 2025 तक 30.6 एकड़ में बनकर तैयार होगा। इसमें करीब 30,000 दर्शकों को बैठने की क्षमता होगी। इसमें लोग क्रिकेट एंजॉय कर पाएंगे।
तैयारी है खास
प्रधानमंत्री मोदी की ओर से इस समय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास कार्यक्रम भव्य होने वाला है। इसमें अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य , मंडल, जिला व तहसील स्तरीय खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा, युवक मंगल दल के साथ जुड़ी खेल प्रतिभाएं भी इसमें शामिल होंगी।
भाजपा की क्षेत्रीय इकाई का दावा है कि जनसभा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी है। अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने इस अवसर पर कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास के लिए आ रहे हैं। लिहाजा आयोजन को भव्य बनाया गयाश है। पूर्व प्रदेश महामंत्री और एमएलसी अश्वनी त्यागी ने बताया कि प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पूरे काशी के लोग तैयार हैं।
ऐसा होगा स्टेडियम का डिजाइन
इस स्टेडियम की क्षमता 30,000 दर्शकों की होगी। इसमें 7 पिचें होंगी। जिनमें प्रैक्टिस और मुख्य विकेट शामिल होंगे। यह स्टेडियम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के नियमों के अनुसार निर्मित होगा। इसका निर्माण दिसंबर 2025 तक पूरा होने की संभावना है। इस स्टेडियम के एंट्री गेट के डिज़ाइन में बेल के पत्तों के मिलते-जुलते पैटर्न शामिल होंगे। यहां गंगा घाट की सीढ़ियों जैसी ऑडियंस गैलरी होगी।
इसे बनाते समय रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंसन सेंटर के साथ भी जोड़ा गया है। जिसका आकार शिव लिंगम जैसा होगा। जिसमें 108 रुद्राक्ष मालाएं होंगी। इसकी फ्लड लाइट्स त्रिशूल के आकार में होंगी, जबकि लाउंज की संरचना डमरू के आकार में होगी। साथ ही, ऑडियंस गैलरी की छत अर्धचंद्राकार रहेगी।
क्रिकेट के स्टार्स होंगे मौजूद
स्टेडियम के शिलान्यास समारोह में कई प्रमुख खिलाड़ियों के शामिल होने की उम्मीद है। इस समारोह में सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, दिलीप वेंगसरकर जैसे महान क्रिकेटर और अन्य प्रमुख खिलाड़ियों का शामिल होने की संभावना है। इस आयोजन में बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, और सचिव जय शाह जैसे महत्वपूर्ण अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
उत्तर प्रदेश में तीसरा क्रिकेट स्टेडियम
उत्तर प्रदेश में लखनऊ और कानपुर के बाद, एक नया क्रिकेट स्टेडियम बनाया जा रहा है, जो एक International Cricket Stadium hoga। इस स्टेडियम का निर्माण उत्तर प्रदेश के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। यह क्रिकेट के प्रति उनकी भावनाओं को और भी गहरा बना देगा। एक प्रेस रिलीज में बताया गया है कि रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के बाद, वाराणसी में बन रहे इस स्टेडियम में भगवान शिव और काशी के सार की झलक दिखाई देगी। इसके पूरा होने के बाद, पूर्वाचल के क्रिकेट प्रशंसकों को अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच देखने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
पीएम नरेंद्र मोदी का यह 42 वां दौरा
पीएम नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं। यह उनका 42वां दौरा है। एक दिवसीय दौरे के दौरान पीएम लगभग 6 घंटे यहां पर बिताएंगे। पीएम कुल 1651 करोड़ की परियोजनाओं की पूर्वांचल को सौगात देंगे। पीएम मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र में अलग-अलग तीन स्थानों पर होने वाले कार्यक्रम के शामिल होंगे। बीजेपी काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि दोपहर लगभग 12 बजे पीएम मोदी का वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। यहां से हेलीकॉप्टर में सवार होकर राजातालाब के पास सेवापुरी विधानसभा के गंजारी गांव में पहुंचेंगे। वहीं, गंजारी में ही पीएम मोदी एक विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे।
READ ALSO : क्या हो सकता है भारत-कनाडा के आर्थिक संबंधों पर असर, क्या होता है आयात-निर्यात?