नयी दिल्ली / जमशेदपुर : प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री मोदी सोमवार (28 अक्टूबर) को सुबह लगभग 10 बजे Tata Advanced Systems Limited (TASL) परिसर में स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज के साथ सी-295 विमान के निर्माण के लिए Tata Aircraft Complex (TAC) का उद्घाटन करेंगे। सी-295 कार्यक्रम के तहत कुल 56 विमान बनाए जाने हैं, जिनमें से 16 विमान स्पेन से एयरबस द्वारा सीधे भारत को भेजे जा रहे हैं, जबकि शेष 40 विमान भारत में निर्मित किए जाएंगे। टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड इन 40 विमानों का निर्माण करेगा।

यह टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स भारत में सैन्य विमानों के लिए निजी क्षेत्र की पहली फाइनल असेंबली लाइन (FLA) होगी। इस सुविधा में विमान के निर्माण, असेंबली, परीक्षण, योग्यता, डिलीवरी और विमान के जीवनकाल के रखरखाव तक एक संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र का विकास शामिल होगा। इसके बाद, प्रधानमंत्री मोदी लगभग 11 बजे वडोदरा के लक्ष्मी विलास पैलेस जाएंगे।
जानकारी के अनुसार वडोदरा से प्रधानमंत्री मोदी अमरेली जाएंगे, जहां दोपहर करीब 2:45 बजे वे अमरेली के दुधाला में भारत माता सरोवर का उद्घाटन करेंगे। यह महत्वपूर्ण परियोजना गुजरात सरकार और ढोलकिया फाउंडेशन के बीच पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत सहयोग से विकसित की गई है। इस परियोजना के तहत 4.5 करोड़ लीटर पानी की क्षमता वाले चेक डैम को गहरा, चौड़ा और मजबूत किया गया है, जिससे इसकी क्षमता अब बढ़कर 24.5 करोड़ लीटर हो गई है। इस सुधार से आसपास के कुओं और बोरों में पानी का स्तर बढ़ा है, जिससे स्थानीय गांवों और किसानों को बेहतर सिंचाई में मदद मिलेगी।
प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद दोपहर करीब 3 बजे एक सार्वजनिक समारोह में अमरेली में लगभग 4,900 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं राज्य के अमरेली, जामनगर, मोरबी, देवभूमि द्वारका, जूनागढ़, पोरबंदर, कच्छ और बोटाद जिलों के नागरिकों को लाभ पहुंचाएंगी।
बताया गया है कि इन उद्घाटन व शिलान्यास समारोहों से न केवल गुजरात के विकास में तेजी आएगी, बल्कि स्थानीय निवासियों को बेहतर सुविधाएं और संसाधन भी उपलब्ध होंगे। प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा राज्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह विकास की नई संभावनाओं के द्वार खोलता है।
Read Also- PM मोदी के मन की बात : एनिमेशन और गेमिंग क्षेत्र में ‘मेड इन इंडिया’ नई क्रांति की राह