Home » आज बरेली में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, बिहार व बंगाल में भी करेंगे चुनाव प्रचार

आज बरेली में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, बिहार व बंगाल में भी करेंगे चुनाव प्रचार

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बरेली/Pm Road Show: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज यानी शुक्रवार को 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर सुबह से ही वोटिंग जारी है। लोकसभा के दूसरे चरण के लिए जारी वोटिंग के बीच आज पीएम मोदी तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। इतना ही नहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के दौरे पर होंगे, जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर्नाटक में चुनाव प्रचार करेंगे।

Pm Road Show: उत्तर प्रदेश के बरेली में करेगे नरेंद्र मोदी रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले पश्चिम बंगाल के मालदा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह बिहार के अररिया में रैली करेंगे, जबकि दोपहर को मुंगेर में मतदाताओं को संबोधित करेंगे। वहीं शाम को वह उत्तर प्रदेश के बरेली में एक रोड शो करेंगे। बता दें कि भाजपा की जीत एक बार फिर सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं।

वहीं, इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज यानी शुक्रवार को कर्नाटक के बीजापुर में सोलापुर रोड पर न्यू बीएलडीई कैंपस में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह बेल्लारी में ओल्ड अनंतपुर रोड पर म्यूनिसिपल कॉलेज ग्राउंड में एक रैली करेंगे। वही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को मध्य प्रदेश में होंगे।

वह सबसे पहले भोपाल से गुना के लिए प्रस्थान करेंगे और 11 बजे अशोकनगर जिले में पिपरई के मंडी कैंपस में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह दोपहर एक बजे राजगढ़ लोकसभा में खिलचीपुर स्टेडियम में रैली करेंगे।

Pm Road Show: शाम 4 बजे अमित शाह करेंगे बेमेतरा में जनसभा को संबोधित

वही अमित शाह इसके बाद शुक्रवार की शाम चार बजे छत्तीसगढ़ के दुर्ग लोकसभा के बेमेतरा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे और भाजपा के पक्ष में वोट की अपील करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कर्नाटक के रायचुर के सहारनपुर में वाल्मिकी सर्कल से गांधी सर्किल तक दोपहर एक बजे रोड शो करेंगे। वह शाम को वह कर्नाटक के गुलबर्गा में रोड शो करेंगे। इसके बाद उनका कर्नाटक के बीदर में रोड शो का कार्यक्रम है।

 

Read also:- लोकसभा चुनाव : ग्रेजुएट कॉलेज में चला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, छात्राओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

Related Articles