Home » पीएम मोदी ने वाराणसी में किया रोड शो, काशी विश्वनाथ में की पूजा

पीएम मोदी ने वाराणसी में किया रोड शो, काशी विश्वनाथ में की पूजा

by The Photon News Desk
PM Road Show Varanasi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

वाराणसी/PM Road Show Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामांकन से पहले सोमवार को काशी में भव्य रोड शो किया। पीएम मोदी के रोड शो में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। रोड शो के मार्ग पर जगह-जगह विभिन्न समाज के मंच स्वागत के लिए सजाए गए। हर तरफ शंख और शहनाई गूंज रही है। उनका स्वागत करने के लिए मुस्लिम महिलाएं भी आगे आईं।

पीएम मोदी के रोड शो को देखने के लिए छोटे-छोटे बच्चे भी सड़क किनारे खड़े दिखे। जो बच्चे बैरिकेडिंग से देख नहीं पा रहे थे, उन्हें परिजनों ने गोद में उठाकर पीएम मोदी के काफिले को दिखाया। पीएम नरेंद्र मोदी ने BHU के लंका गेट पर महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा को माला पहनाकर रोड शो शुरू किया। रोड शो के दौरान रास्तों पर गेंदे के फूल लगातार बरसाए गए। वंदे भारत ट्रेन का मॉडल लहराया गया।

रोड शो में वंदे भारत ट्रेन का मॉडल लहराते दिखे समर्थक

पीएम मोदी के रोड शो में समर्थकों का उत्साह नजर आया। सड़क के दोनों ओर लोगों की उत्साही भीड़ जुटी रही। इसी बीच कई युवा समर्थक वंदे भारत ट्रेन का मॉडल भी लहराते नजर आए। जब पीएम मोदी का रथ उनके सामने से गुजरा, तो पीएम ने उनका अभिवादन किया। रोड शो खत्म करने के बाद पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की। जब पीएम मोदी पूजा कर रहे थे, तब उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गर्भगृह में मौजूद थे।

बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग हुए शामिल

वाराणसी का दिल कहे जाने वाले गोदौलिया चौराहे को दुल्हन की तरह सजाया गया। फूलों और मालाओं से पूरी सड़कों को सजाया गया। यहां देश के कोने-कोने से पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग आए हुए थे। इसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल रहे।

बताया जा रहा है कि मोदी के रोड शो को भव्य और विशाल बनाने के लिए बड़ी तादाद में मुस्लिम समाज के लोग वाराणसी पहुंचे। भाजपा ने रोड शो को बड़ा बनाने के लिए कुछ अलग-अलग तरीकों से काम किया है। मुस्लिम महिलाओं में पीएम मोदी के रोड शो को सफल बनाने के लिए काफी उत्साह देखा जा रहा है।

READ ALSO : हैदराबाद से ओवैसी के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं माधवी लता ने महिला वोटरों का बुर्का हटा आईडी चेक किया, केस दर्ज

Related Articles