नई दिल्ली : PNB Q1 Results : पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार पर 3,252 करोड़ हुआ है। यानी 159 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते साल की समान तिमाही में ये 1,255 करोड़ रुपये था। वहीं बैंक का नेट प्रॉफिट 8.03 प्रतिशत बढ़ा है। पिछली तिमाही में बैंक का मुनाफा 3,010 करोड़ रुपए रहा था। पीएनबी ने शनिवार को वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।
PNB Q1 Results : बैंक की इनकम 12 प्रतिशत से अधिक बढ़ी
जून तिमाही में बैंक की कुल इनकम यानी आय सालाना आधार पर 12 प्रतिशत से अधिक बढ़ी है। 12.54 प्रतिशत के हिसाब से कुल इनकम बढ़कर 32,165 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 28,579 करोड़ रुपये रही थी।
PNB Q1 Results : नेट इंटरेस्ट 10.23 प्रतिशत बढ़ा
जून तिमाही में पंजाब नेशनल बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 10.23 प्रतिशत बढ़कर 10,476 करोड़ रुपये रहा। बीते साल की समान तिमाही में ये 9,504 करोड़ रुपये रही थी। वहीं, तिमाही आधार पर बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 1.09 प्रतिशत बढ़ी है।
वहीं, बीते शुक्रवार को पीएनबी का शेयर 1.80 प्रतिशत बढ़कर 119.84 रुपए पर बंद हुआ था। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 1.32 लाख करोड़ रुपये हो गया है। बीते छह माह में बैंक के शेयर ने अपने निवेशकों को 11.48 प्रतिशत रिटर्न दिया है। पंजाब नेशनल बैंक की देश में 12,248 से ज्यादा शाखा और 13,000 से ज्यादा एटीएम हैं।
Read Also-ICICI Bank का मुनाफा 18.5 फीसदी बढ़कर 11,672 करोड़ पर पहुंचा, नेट इंटरेस्ट इनकम में भी बढ़ोतरी