New Delhi : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा नीतिगत ब्याज दरों यानी रेपो रेट में 0.50 फीसदी की कमी किए जाने के बाद, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने भी अपने ग्राहकों को राहत देते हुए ब्याज दरों में 0.50 फीसदी तक की कटौती करने का ऐलान कर दिया है। बैंक के इस कदम से मौजूदा और नए कर्जदारों को काफी फायदा होगा और उनकी मासिक किस्तें (ईएमआई) कम हो जाएंगी। यह नई दरें आगामी 9 जून, 2025 से प्रभावी होंगी।
RBI के कदम के बाद पीएनबी ने घटाई दरें
पंजाब नेशनल बैंक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट जारी करते हुए इस फैसले की जानकारी दी। बैंक ने कहा, “पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों की ईएमआई को और अधिक किफायती बना दिया है। आरबीआई के रेपो रेट में 0.50 फीसदी की कटौती (6.00 फीसदी से 5.50 फीसदी) के बाद, पीएनबी ने अपने रेपो-लिंक्ड बेंचमार्क लेंडिंग रेट (आरएलएलआर) को 50 आधार अंकों यानी 0.50 फीसदी तक कम कर दिया है। यह नई दरें 9 जून, 2025 से लागू होंगी।”
होम और ऑटो लोन हुए सस्ते
पीएनबी द्वारा बेंचमार्क रेपो-लिंक्ड बेंचमार्क लेंडिंग रेट्स (आरबीएलआर) में कटौती के साथ ही अब बैंक का होम लोन 7.45 फीसदी की शुरुआती ब्याज दर पर उपलब्ध होगा। वहीं, वाहन लोन की शुरुआत अब 7.8 फीसदी प्रति वर्ष से होगी। इससे पहले यह दरें अधिक थीं, जिससे ग्राहकों पर ईएमआई का बोझ ज्यादा था।
अन्य बैंकों से भी उम्मीदें
गौरतलब है कि इससे ठीक एक दिन पहले ही भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अप्रत्याशित रूप से नीतिगत ब्याज दरों रेपो रेट में 0.50 फीसदी की बड़ी कटौती की थी। इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और बैंकों को अधिक उधार देने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) को भी कम कर दिया है। ऐसे में, अब आम लोगों को पंजाब नेशनल बैंक के अलावा अन्य बैंकों से भी जल्द ही इसी तरह की ब्याज दर कटौती की घोषणा की उम्मीद है, जिससे कर्ज लेना और आसान हो सके।