Home » एनडीए प्रत्याशी बिद्युत बरण महतो के नामांकन में आजसू पार्टी ने किया शक्ति प्रदर्शन

एनडीए प्रत्याशी बिद्युत बरण महतो के नामांकन में आजसू पार्टी ने किया शक्ति प्रदर्शन

by Rakesh Pandey
AJSU party
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/AJSU party: एनडीए प्रत्याशी बिद्युत बरण महतो के नामांकन में मंगलवार को आजसू पार्टी ने भी शक्ति प्रदर्शन किया। पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में उपायुक्त कार्यालय में नामांकन के बाद जुलूस की शक्ल में सभी कार्यकर्ता बोधि मंदिर मैदान पहुंचे, जहां सभा का आयोजन किया गया।

इस सभा में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखवात व अर्जुन मुंडा, के अलावा आजसू पार्टी के पूर्व मंत्री सह केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस समेत अन्य गणमान्य नेता मौजूद रहे।

सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में राज्य की जनता ऊब चुकी है। प्रधानमंत्री की कार्यशैली और अगले 25 वर्षो के विजन में देश के सर्वांगीण विकास का खाका तैयार दिखाई पड़ता है, तो दूसरी तरफ विपक्ष के पास कोई विजन नहीं है। सभी अपनी जेब भरने के लिए लूट-खसोट मचाए हुए है। इसलिए इन भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगाने का समय आ गया है। लोकतंत्र के महापर्व में अत्यधिक मतदान बिद्युत बरण महतो के पक्ष में कराने का संकल्प लेकर घर जाएं और हैट्रिक जीत की तैयारी करें।

जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि वर्तमान सांसद और भावी सांसद का कार्यकलाप अविस्मरणीय रहा है। इनके 10 वर्षों के कार्यकाल में पूरे जमशेदपुर में कई योजनाएं लागू हुईं, जो एक रिकॉर्ड है। इनके ही कार्यकाल में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सरल हो पाया है। जुगसलाई ओवरब्रिज, कई ट्रेनों का ठहराव, कई ट्रेनों की लंबित मांगें पूरी हुई हैं। शहर में रोजगार के नए अवसर भी सृजित हुए हैं, लेकिन इसके विपरीत विधायकों की बात करें तो सभी विधायक जल जंगल जमीन की लूट में मशगूल हैं।

कोई जमीन की लूट कर रहा है, तो कोई बालू की लूट में मशगूल है, कोई अवैध शराब की हिस्सेदारी में परेशान है, तो कई ऐसे विधायक हैं, जो प्रशासनिक व्यवस्था में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं, इसलिए स्वच्छ छवि के प्रत्यासी बिद्युत दा की जीत सुनिश्चित करने और 4 लाख के अंतर से जीत दर्ज कराने के लिए आजसू पार्टी पूर्व से कार्य कर रही है।

समारोह में पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस व जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के अलावा संजय मलाकार, जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी, संतोष सिंह, शैलेश सिंह , ललन झा, धर्मवीर सिंह, अरूप मल्लिक, सुधीर सिंह, वीरेन स्वर्णकार, प्रवीन प्रसाद, विमल मौर्या, उमाशंकर सिंह, राजेंद्र सोनकर, चंद्रेश्वर पांडेय, मंगल टुडू, आदित्य महतो, अशोक मंडल, अजीत महतो, आकाश सिन्हा, प्रमोद चौबे, राहुल प्रसाद, निरंजन महतो, हेमंत पाठक समेत हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Read also:- केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का सोनारी एयरपोर्ट पर कुलवंत सिंह बंटी समेत भाजपा सदस्यों ने किया स्वागत

Related Articles