नई दिल्ली : First BudgetModi Government 3.0: संसद के दूसरे सत्र की घोषणा हो गई है। यह 22 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा। वहीं, 23 जुलाई को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया जाएगा। यह बजट काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अभी हाल ही में देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि उन राज्यों पर भी सरकार का विशेष फोकस होगा। बजट केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी। बजट पेश होने की तिथि केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट कर दी है।
First BudgetModi Government 3.0: राष्ट्रपति ने बजट सत्र की दी मंजूरी
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बजट सत्र को मंजूरी दे दी है। जो 22 जुलाई से शुरू होगा और 12 अगस्त तक चलेगा। सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा में कुल 16 बैठकें होंगी।
First BudgetModi Government 3.0: बजट में इस वर्ग के लिए होगा खास
मोदी सरकार का यह बजट खास होने वाला है। कहा जा रहा है कि इस बजट में सरकार द्वारा मध्यमवर्गीय लोगों को बड़ी राहत दी जा सकती है। चूंकि, इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व में कई संकेत दे चुके हैं। उन्होंने मध्यम वर्ग के लिए बचत बढ़ाने के प्रयास की बात कही थी।
First BudgetModi Government 3.0: बुजुर्गों के लिए हो सकती है बड़ी घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के दौरान कहा था कि उनकी सरकार बनी तो 70 की आयु से अधिक के सभी लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा। ऐसे में इस बजट में इसकी घोषणा भी हो सकती है। इसके अलावा युवाओं पर भी विशेष फोकस होगा। युवाओं को अप्रेंटिसशिप के साथ-साथ असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए सामाजिक सुरक्षा के सभी उपाय किए जाने जैसे प्रावधान की भी घोषणा हो सकती है। गौरतलब हो कि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होकर तीन जुलाई तक चला था।
Read Also-PM मोदी के मन की बात: मां के नाम पर पौधे लगाएं, तस्वीरें मुझे भेजें