Home » भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल की राज्यसभा सीट से दिया इस्तीफा, गुजरात से बने रहेंगे सांसद

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल की राज्यसभा सीट से दिया इस्तीफा, गुजरात से बने रहेंगे सांसद

by Rakesh Pandey
JP Nadda Resignation
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पॉलिटिकल डेस्क, नई दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा पद से इस्तीफा (JP Nadda Resignation) दे दिया है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश से चुनकर आए राज्यसभा सांसद के तौर पर इस्तीफा दिया है। 27 फरवरी को वो गुजरात से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए। ऐसे में नियम के मुताबिक, एक व्यक्ति दो जगह से सांसद नहीं हो सकता। इसलिए जेपी नड्डा ने हिमाचल के सांसद के तौर पर इस्तीफा दिया। अब वो गुजरात से राज्यसभा सांसद के तौर पर अपनी सदस्यता को जारी रखेंगे।

नड्डा के अलावा गुजरात से चुने गए हैं ये तीन भाजपा नेता

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा राज्यसभा के जिन तीन भाजपा नेताओं को राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना गया है, उनमें हीरा कारोबारी गोविंदभाई ढोलकिया, भाजपा नेता जसवंत सिंह परमार और मयंक नायक शामिल हैं। राज्यसभा संसदीय बुलेटिन में कहा गया है, “हिमाचल प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्यों की परिषद (राज्यसभा) के निर्वाचित सदस्य जगत प्रकाश नड्डा ने राज्यसभा में अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया और उनका इस्तीफा 4 मार्च को राज्यसभा के सभापति द्वारा स्वीकार कर लिया गया है।”

हिमाचल सीट से खत्म हो रहा नड्डा का कार्यकाल (JP Nadda Resignation)

जेपी नड्डा उन 57 राज्यसभा सांसदों में एक हैं, जिनका कार्यकाल अप्रैल महीने में समाप्त हो रहा है। इसके बाद वह गुजरात सीट से राज्यसभा के सदस्य के तौर पर शपथ लेंगे। राज्यसभा के लिए गुजरात से भाजपा के चार सांसद चुने गए हैं।

हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा के लिए चुने गए हर्ष महाजन

जेपी नड्डा के इस्तीफे के बाद हिमाचल प्रदेश राज्यसभा सीट खाली हो गई है। हाल के चुनाव में हिमाचल प्रदेश की सीट से भाजपाउम्मीदवार हर्ष महाजन राज्यसभा के लिए चुने गए हैं। कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों की क्रॉस वोटिंग से हर्ष महाजन की जीत हुई।

READ ALSO: द्वारका एक्सप्रेस-वे तैयार, 11 मार्च को होगा उद्घाटन, जानिए इसकी खासियत

Related Articles