Home » महाराष्ट्र MLC चुनाव में एनडीए ने 11 में से 9 सीटें जीती

महाराष्ट्र MLC चुनाव में एनडीए ने 11 में से 9 सीटें जीती

by Rakesh Pandey
Maharashtra MLC Election Result
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

महाराष्ट्र: Maharashtra MLC Election Result : महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव में राज्य की 11 सीटों के लिए शुक्रवार को वोट डाले गए। इन 11 सीटों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में थे। इस एमएलसी चुनावों में भाजपा नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन ने 11 में से 9 सीटें जीती हैं।

Maharashtra MLC Election Result : जयंत पाटिल को करना पड़ा हार का सामना

बता दें कि महाराष्ट्र एमएलसी में 11 सीटों पर हुई चुनाव की काउंटिंग में बीजेपी को 5, शिवसेना शिंदे और एनसीपी अजित पवार गुट ने 2-2 सीटें जीती। वहीं शिवसेना यूबीटी और कांग्रेस ने एक-एक सीट जीती। साथ ही शरद पवार के समर्थन से खड़े हुए जयंत पाटिल चुनाव हार गए।

एमएलसी इलेक्शन में जीत के लिए एक प्रत्याशी को 23 विधायकों के वोट चाहिए होते हैं। इनमें बीजेपी के 103, शिवसेना शिंदे गुट के 38, एनसीपी के अजित गुट के 42, कांग्रेस के 37, शिवसेना यूबीटी के 15 और एनसीपी के शरद पवार गुट के 10 विधायक हैं।

Maharashtra MLC Election: एमएलसी के चुनाव मैदान में थे 12 कैंडिडेट्स

27 जुलाई को विधान परिषद के 11 मेंबर रिटायर हो रहे हैं। वहीं उनकी जगह 11 सीटों पर 12 कैंडिडेट्स मैदान में उतरे थे। इनके लिए महाराष्ट्र विधानसभा के 274 विधायकों ने वोटिंग की। साथ ही महाराष्ट्र में सत्ताधारी एनडीए ने चुनाव में 9 कैंडिडेट खड़े किए थे। जब की बीजेपी ने सबसे ज्यादा 5 कैंडिडेट, अजित पवार की एमएम एनसीपी और शिवसेना शिंदे गुट ने 2-2 कैंडिडेट उतारे थे। विपक्ष की महा विकास अंधेरी के 3 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था। कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी ने 1-1 उम्मीदवार खड़ा किया था। शरद पवार की एनसीपी यानी एनसीपी-एसपी ने शेतकरी कामगार पक्ष के कैंडिडेट जयंत पाटिल का समर्थन किया था।

Maharashtra MLC Election Result: 26 जून को हुआ था 4 सीटों के लिए चुनाव

वहीं 26 जून को महाराष्ट्र विधान परिषद की 4 सीटों पर इलेक्शन हुआ था। इसके बाद 1 जुलाई को इसका रिजल्ट आया था। महायुति और महा विकास अंधेरी बराबरी पर रहीं। साथ ही मुंबई ग्रेजुएट और मुंबई शिक्षक सीट पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीट का दबदबा रहा। वहीं मुंबई ग्रेजुएट सीट से अनिल परब और मुंबई शिक्षक सीट से जे. एम अभ्यंकर जीते। जबकि कोंकण ग्रेजुएट सीट पर बीजेपी के निरंजन डावखरे जीते। नासिक शिक्षक से शिवसेना के किशोर दराडे ने जीत हासिल की।

Read Also-7 राज्यों की 13 सीटों के विधानसभा उपचुनाव का आज आएगा रिजल्ट

Related Articles