Home » सीएम नीतीश जिस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार से चलते है , जानिए उस कार की कीमत और खासियत

सीएम नीतीश जिस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार से चलते है , जानिए उस कार की कीमत और खासियत

by The Photon News Desk
Nitish Kumar New Car
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना। Nitish Kumar New Car: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार अब बदल चुकी है। नीतीश कुमार पहले छोटी इलेक्ट्रिक कार से चलते थे। लेकिन, अब वह बड़ी और लग्जरी कार की सवारी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नई गाड़ी की बात करें तो उनके काफिले में दो नई गाड़ियों को जगह दी गयी है। दोनों की कीमत 50-50 लाख से अधिक बताई जा रही है।

गाड़ी पूरी तरह नई तकनीक पर आधारित है। वैसे तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गाड़ियों के बहुत शौकीन नहीं रहे हैं। सीएम बनने के बाद वे एंबेसडर कार चलते थे उसके बाद वे टाटा कंपनी की सफारी गाड़ी पर नजर आए। लेकिन जब बिहार में टाटा कंपनी ने पहली बार इलेक्ट्रिक कार लॉन्च किया तो कुछ समय तक नीतीश कुमार उसी गाड़ी से चलते थे। बाद में हुंडई कंपनी की इलेक्ट्रिक कार मार्केट में आने के बाद मुख्यमंत्री ने उस गाड़ी की सवारी शुरू कर दी।

Nitish Kumar New Car– Hyundai Ioniq 5 से पहुंचे विधानसभा

वहीं अब फिर हुंडई कंपनी ने नई इलेक्ट्रिक लग्जरी गाड़ी Hyundai Ioniq 5 को लॉन्च किया है। इस गाड़ी के बिहार में आते ही मुख्यमंत्री उसकी सवारी कर रहे हैं। सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी नई इलेक्ट्रिक और लग्जरी गाड़ी Hyundai Ioniq 5 से विधानसभा पहुंचे।

Hyundai Ioniq 5 कार की कीमत है करीब 55 लाख

Hyundai Ioniq 5 काफी हाईटेक और आरामदायक भी है। साथ ही Hyundai Ioniq 5 ईको फ्रेंडली भी है। बता दें, Hyundai Ioniq 5 कार की कीमत 55 लाख के करीब है। यह पूरी तरह इको फ्रेंडली कार है। गाड़ी मे मिनी बस के पहिए लगे हैं। एक चार्ज पर यह कार 635 km चलती है।

READ ALSO : तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा का मुजफ्फरपुर से आगाज, जानिए यात्रा की डिटेल्स…

Related Articles