Home » PM Modi Rally : तमिलनाडु में PM Modi ने भरी हुंकार, कहा ‘दिल्ली में बैठे लोगों को नहीं पता, तमिलनाडु की धरती रचने जा रही इतिहास’

PM Modi Rally : तमिलनाडु में PM Modi ने भरी हुंकार, कहा ‘दिल्ली में बैठे लोगों को नहीं पता, तमिलनाडु की धरती रचने जा रही इतिहास’

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

PM Modi Rally In vellore: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमकर प्रचार कर रहे हैं। इस कड़ी में पीएम मोदी आज तमिलनाडु के वेल्लोर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग दिल्ली में बैठे हैं, उन्हें नहीं पता होगा कि वेल्लोर की धरती नया इतिहास बनाने जा रही है। बीजेपी और एनडीए को तमिलनाडु में अपार जनसमर्थन मिल रहा है। पूरा तमिलनाडु कह रहा है ‘एक बार फिर मोदी सरकार’।

PM Modi Rally In vellore : तमिलनाडु को पुरानी राजनीति में फंसाकर रखना चाहती है : पीएम

पीएम मोदी ने आगे कहा कि तमिलनाडु और भारत को विकसित बनाने के लिए हम सबको एकजुट होने की जरूरत है। लेकिन डीएमके तमिलनाडु को पुरानी सोच से पुरानी राजनीति में फंसाकर रखना चाहती है। पूरी डीएमके एक परिवार की कंपनी बनकर रह गई है। डीएमके की पारिवारिक राजनीति की वजह से तमिलनाडु के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल रहा है। उसकी राजनीति का मुख्य आधार डिवाइड, डिवाइड और डिवाइड है।

ये पार्टी देश के लोगों को भाषा के नाम पर लड़ाती है, धर्म और जाति के नाम पर लड़ाती है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत के बारे में कहा जाता था कि भारत की इकोनॉमी कभी भी फेल हो सकती है। वहीं, भारत आज दुनिया की एक ताकत बनकर उभर रही है। मुझे खुशी है कि भारत में तमिलनाडु की एक भूमिका रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं सभी को आगामी 14 अप्रैल के नववर्ष के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मेरा दृढ़ विश्वास है कि यह वर्ष तमिलनाडु की यात्रा को और मजबूत करेगा। आने वाले चुनाव तमिलनाडु के लोगों में नया उत्साह पैदा करेंगे।

PM Modi Rally In vellore: कांग्रेस-DMK के पाखंड की देश कर रहा चर्चा : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस और DMK पार्टी के एक और पाखंड की चर्चा आज पूरा देश कर रहा है। जब कांग्रेस की सरकार थी, तब कई दशक पहले इन लोगों ने कच्चातिवु द्वीप श्रीलंका को दे दिया। किस कैबिनेट में ये निर्णय हुआ? किसके फायदे के लिए ये फैसला हुआ? इस पर कांग्रेस की बोलती बंद है।

बीते वर्षों में उस द्वीप के पास जाने पर तमिलनाडु के हजारों मछुआरे गिरफ्तार हुए हैं। उनकी नौकाएं जब्त कर ली गई हैं। गिरफ्तारी पर कांग्रेस और DMK झूठी हमदर्दी दिखाते हैं, लेकिन ये लोग तमिलनाडु के लोगों को ये सच नहीं बताते हैं कि कच्चातिवु द्वीप इन लोगों ने स्वयं श्रीलंका को दे दिया और तमिलनाडु की जनता को अंधेरे में रखा था। पीएम मोदी ने कहा कि NDA सरकार ऐसे मछुआरों को निरंतर रिहा कराकर वापस ला रही है।

इतना ही नहीं 5 मछुआरों को श्रीलंका ने फांसी की सजा दे दी थी। मैं उनको भी जिंदा वापस लेकर आया था। DMK और कांग्रेस सिर्फ मछुआरों के नहीं, बल्कि देश के भी गुनहगार हैं।

PM Modi Rally In vellore : महाराष्ट्र के रामटेक में शाम 6 बजे करेंगे जनसभा को संबोधित

बता दें, पीएम मोदी वेल्लोर के बाद दोपहर 1.45 बजे मेट्टुपालयम में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। तमिलनाडु के बाद पीएम महाराष्ट्र के नागपुर के रामटेक जाएंगे। वहां शाम 6 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे और बीजेपी की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे। बीते दिनों पहले भी पीएम मोदी ने यूपी,एमपी और चेन्नई में जनसभा और रैली की थी। वहीं पीएम मोदी कल यानि 11 अप्रैल को उत्तराखंड पहुंचेंगे। यहां उनकी रैली 12 बजे ऋषिकेश में होगी। इसके बाद पीएम 3.30 बजे राजस्थान पहुंचेंगे। यहां वह करौली-धौलपुर में रैली को संबोधित करेंगे।

 

Read also:- सरयू ने ढुल्लू पर बोला हल्ला, भूखंडों का ब्योरा किया सार्वजनिक

Related Articles