Home » यूपी में दो शहजादों की फ़िल्म की शूटिंग चल रही है: पीएम मोदी

यूपी में दो शहजादों की फ़िल्म की शूटिंग चल रही है: पीएम मोदी

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पीएम ने कहा सपा-कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का निमंत्रण ठुकराया, कांग्रेस के नेताओं को भारत माता की जय बोलने में भी दिक्कत

अमरोहा/Pm Public Meeting: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए जहां मतदान की भूमिका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अमरोहा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के समर्थन में गजरौला में जनसभा को संबोधित किया । इस दौरान PM ने कहा कि आज पहले चरण का मतदान हो रहा है। ये लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव का बहुत बड़ा दिन है।

मेरा सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि संविधान से मिले इस अधिकार का उपयोग जरूर करें। खासकर युवाओं से आग्रह करूंगा, जो पहली बार वोट डालने जा रहे हैं कि वे ऐसा मौका जाने न दें, वो अवश्य वोट करें। क्योंकि यह देश के भविष्य का चुनाव है। इस चुनाव में आप का एक एक वोट भारत के भाग्य को सुनिश्चित करने वाला है।

हम गांव, गरीब के लिए बड़े विजन और बड़े लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ रहे हैं। लेकिन INDI गठबंधन के लोगों अपनी सारी शक्ति गांव, देहात को पिछड़ा बनाने में लगा रहे हैं। ऐसी इस मानसिकता का नुकसान अमरोहा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश जैसे क्षेत्रों को उठाना पड़ा है।

Pm Public Meeting: PM ने अपनी उपलब्धियों को गिनाया

प्रधानमंत्री नेकहा कि भाजपा सरकार देश में टेक्सटाइल इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए टेक्सटाइल पार्क बना रही है। इसका लाभ भी अमरोहा के गारमेंट उद्योग को मिलेगा। इससे ज्यादा से ज्यादा रोजगार पैदा होंगे। भाजपा सरकार की पीएम विश्वकर्मा योजना और मुद्रा योजना का लाभ भी यहां के साथियों को हो रहा है। मोदी सरकार के पिछले 10 वर्षों में जो हुआ है, वो तो अभी केवल एक ट्रेलर है।

अभी तो हमें UP और देश को बहुत आगे लेकर जाना है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी गन्ना किसानों की चिंता की। अमरोहा के गन्ना किसान कभी नहीं भूल सकते कि पहले उन्हें भुगतान के लिए कितना परेशान किया जाता था। लेकिन आज प्रदेश में गन्ने की रिकॉर्ड खरीद के साथ ही रिकॉर्ड भुगतान हो रहा है।

Pm Public Meeting: यूपी में दो शहजादों की फिल्म शूटिंग चल रही

प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी व अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में एक बार फिर दो शहजादों की जोड़ी की फिल्म की शूटिंग चल रही है, इन्हें पहले ही लोग रिजेक्ट कर चुके हैं। हर बार ये लोग परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की टोकरी उठाकर यूपी की जनता से वोट मांगने निकल पड़ते हैं।

अपने इस अभियान में ये लोग हमारी आस्था पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। यहां से जो कांग्रेस के प्रत्याशी हैं, उन्हें तो भारत माता की जय बोलने में भी परेशानी होती है। अमरोहा के तिगरी मेले में बाधा डालते हैं। सपा-कांग्रेस ने तो राम मंदिर का निमंत्रण तक ठुकरा दिया।

Pm Public Meeting: सभी को उनका मिलेगा हक: मोदी

पीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि अब सभी को पक्का घर मिलेगा। यही मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि जब आप चुनाव प्रचार करने गांवों में जाएंगे वहां दो-चार लोग ऐसे मिल जाएंगे जिनको अभी घर और नल से जल योजना का लाभ नहीं मिला है। इसके अलावा कुछ लोगों को गैस कनेक्शन भी नहीं पहुंचा हो। अगर कोई छूट गया हो तो आप पूरे विश्वास के साथ कहना। तीसरी बार मोदी के आने के बाद जो बाकी काम रह गए वह भी पूरे हो जाएंगे।

 

Read also:- आज पीएम नरेंद्र मोदी की मध्य प्रदेश के दमोह में जनसभा, खजुराहो में करेंगे लैंड

Related Articles