पॉलिटिकल डेस्क, नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारियां तेज हो गई हैं। (Rashtriya Lok Morcha) किसी भी वक्त चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। इस बीच उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी का नाम अब बदल गया है। कुशवाहा की पार्टी के मान्यता को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही थीं। लेकिन, उन तमाम चर्चाओं को विराम तब लग गया, जब उपेंद्र कुशवाहा को चुनाव आयोग से पत्र आया कि उनकी नई पार्टी को मान्यता मिल गई है।
क्या है नया नाम
कुशवाहा की पार्टी का नाम भी बदल गया है, जो कि अब राष्ट्रीय लोक मोर्चा होगा। इसकी जानकारी खुद उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया को दी। कुशवाहा ने नई पार्टी की मान्यता मिलने के बाद उन लोगों को निशाने पर भी लिया, जो लगातार ये चुटकी ले रहे थे कि उनकी पार्टी को मान्यता नहीं मिलेगी। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जब से नई पार्टी का गठन किया था, उसके कुछ ही दिनों बाद पार्टी के बारे में कई तरह के कंफ्यूजन खड़े हो रहे थे। पार्टी के निबंधन को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे थे।
पार्टी ने चुनाव आयोग को भेजे थे पांच नाम
पार्टी द्वारा पहले स्थान पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा नाम के साथ 5 अन्य नाम आयोग को भेजा था। चुनाव आयोग से मिली सूचना के अनुसार, उनके दल को राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नाम से निबंधित किया गया है।
पार्टी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने दी जानकारी
पार्टी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLJD) को अब राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नाम से जाना जाएगा। “चुनाव आयोग ने कहा कि हमारा पुराना नाम राष्ट्रीय लोक जनता दल आयोग के साथ पंजीकृत अन्य दलों के नामों के समान है, इसलिए हमने 5-6 नए नाम दिए और राष्ट्रीय लोक मोर्चा नाम को मंजूरी दे दी गई है और हमारी पार्टी पंजीकृत हो गई है।
(Rashtriya Lok Morcha)
उन्होंने आगे कहा कि सभी 40 लोकसभा सीटों पर बिहार में हमारी पार्टी की तैयारी है। एनडीए में रहकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। हर सीट पर मजबूत हम रहेंगे, तब ही न एनडीए को हर सीट पर मदद करेंगे। एनडीए में हम कितने सीटों पर लड़ेंगे, यह बातचीत कर रहे हैं। जेडीयू से एनडीए में आया था, लेकिन नीतीश से मुझे दिक्कत नहीं। हम खुद चाहते थे कि वह महागठबंधन से अलग हो जाएं। वहां सीएम नीतीश कुमार तनाव में थे। असहजता उनके चेहरे से झलकता था।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि चुनाव आयोग ने कहा कि हमारा पुराना नाम राष्ट्रीय लोक जनता दल आयोग के साथ पंजीकृत अन्य दलों के नामों के समान है, इसलिए हमने 5-6 नए नाम दिए और राष्ट्रीय लोक मोर्चा नाम को मंजूरी दे दी गई है और हमारी पार्टी पंजीकृत हो गई है।” उन्होंने कहा कि हमारे साथी चाहते थे कि हमारे पार्टी का नाम तीन शब्द से हो, अब वह हो गई है। हम लोगों ने तीन की जगह पांच नाम चुनाव आयोग को सुझाया। इसमें से अंतिम रूप से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नाम पर मुहर लगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी और 40 में से 40 सीट जीतेगी।