ईटानगर : डाक विभाग ने अरुणाचल प्रदेश के दूरदराज इलाकों में चिट्ठियों और पार्सल को पहुंचाने के लिए ड्रोन तकनीक का उपयोग शुरू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। यह योजना ‘प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट’ (POC) के तहत विकसित की जा रही है, जिसका उद्देश्य ड्रोन के जरिए चिट्ठियों की डिलीवरी की व्यावहारिकता को सिद्ध करना है।
ड्रोन द्वारा चिट्ठी भेजने की शुरुआत
21 अक्टूबर, 2024 को डाक विभाग ने अरुणाचल प्रदेश के नामसाई और लोहित जिलों में ड्रोन के माध्यम से चिट्ठी भेजने की प्रक्रिया आरंभ किया। चौखम डाकघर से वाकरो ब्रांच डाकघर के बीच ड्रोन के जरिए एक सफल परीक्षण किया गया। ड्रोन ने सुबह 10.40 बजे उड़ान भरी और 11.02 बजे वाकरो ब्रांच डाकघर पहुंचा, जबकि वापसी यात्रा में ड्रोन ने 11.44 बजे उड़ान भरी और दोपहर 12.08 बजे चौखम डाकघर वापस आया।
समय की बचत और पर्यावरण का ध्यान
इस परियोजना के अंतर्गत, चौखम और वाकरो के बीच की दूरी 45 किलोमीटर है, जिसे पारंपरिक तरीकों से तय करने में लगभग 2 से 2.5 घंटे का समय लगता है। वहीं, ड्रोन के माध्यम से यह यात्रा अब केवल 22 से 24 मिनट में पूरी हो रही है। इस कदम से न केवल समय की बचत हो रही है, बल्कि यह पर्यावरण के अनुकूल भी है।
डाक विभाग ने इस सफल परीक्षण के आधार पर अन्य कठिन और पहाड़ी क्षेत्रों में भी ड्रोन के उपयोग का विस्तार करने की योजना बनाई है। इस पहल से दूरदराज के इलाकों में संचार सुविधाओं में सुधार होगा, जिससे लोगों को समय पर सेवाएं मिल सकेंगी।
Read Also- Cyber Crime : सावधान! आपके बैंक खाते को खाली कर सकता है एक कॉल : इन नंबरों से आए कॉल को न उठाएं