Home » एमजीएम में जांच करने आई गर्भवती का फर्श पर हुआ प्रसव, मची अफरा तफरी

एमजीएम में जांच करने आई गर्भवती का फर्श पर हुआ प्रसव, मची अफरा तफरी

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार सीतारामडेरा होम पाइप कल्याण नगर निवासी राहुल सिंह गुरुम अपनी पत्नी 27 वर्षीय दीपशिखा खरवाल की जांच करने के लिए पहुंचे थे। मगर गांधी जयंती होने के कारण अस्पताल का रजिस्ट्रेशन काउंटर और ओपीडी दोनों बंद था।

जिसके बाद उन्होंने पत्नी को रजिस्ट्रेशन काउंटर के पास स्थित कुर्सी पर बैठा दिया और वे खुद जानकारी लेने के लिए चले गए। इसी बीच पत्नी को जोर की प्रसव पीड़ा होने लगी।

जिसके बाद पत्नी ने कुर्सी पर ही नवजात को जन्म दे दिया। जिसकी सूचना पति ने अस्पताल के कर्मचारियों को दी। सूचना पाकर गायनिक विभाग से नर्स मौके पर पहुंची और सारी प्रक्रिया पूरी कर दोनों को वार्ड लेकर चली गई।

जहां से नवजात को इलाज के लिए पीडिया विभाग में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि महिला का गर्भ 6 माह का था और समय से पहले ही उसने नवजात को जन्म दे दिया।

फिलहाल नवजात के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ी तो उसे रेफर भी किया जा सकता है।

READ ALSO : बिहार में जाति आधारित जनगणना के आंकड़े जारी, कुल आबादी का 36 प्रतिशत ईबीसी व 27.13 प्रतिशत ओबीसी

Related Articles