नयी दिल्ली: देश भर के शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। देशभर से कुल 75 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चुना गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर इन चयनित शिक्षकों को सम्मानित करेंगी।
राष्ट्रपति मुर्मू 75 चयनित शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से करेंगी सम्मानित
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। चयनित पुरस्कार विजेताओं में 50 स्कूली शिक्षक, उच्च शिक्षा संस्थानों के 13 शिक्षक और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के 12 शिक्षक शामिल हैं।
इस सम्मान का क्या है उद्देश्य :
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार का उद्देश्य देश में शिक्षकों के अद्वितीय योगदान का जश्न मनाना और उन शिक्षकों को सम्मानित करना है, जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता तथा समर्पण के माध्यम से न केवल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है बल्कि अपने छात्रों के जीवन को भी समृद्ध बनाया है।
क्या मिलेगा सम्मान स्वरूप :
अधिकारियों के मुताबिक शिक्षकों को पुरस्कार के रूप में प्रमाणपत्र, 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार और एक रजत पदक प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार विजेताओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बातचीत करने का भी अवसर मिलेगा।
प्रत्येक वर्ष श्रेष्ट शिक्षक होते हैं सम्मानित :
शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा मंत्रालय का स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग प्रत्येक वर्ष पांच सिंतबर को एक राष्ट्रीय समारोह का आयोजन करता है, जिसमें एक कठोर और पारदर्शी चयन प्रक्रिया के माध्यम से चुने गए देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं।
पुरस्कार के लिए चुने गये शिक्षकों में सबसे अधिक पांच गुजरात के :
इस वर्ष से, राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार का दायरा बढ़ाया गया है। इसमें उच्च शिक्षा विभाग और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के शिक्षकों को भी शामिल किया गया है। पुरस्कार के लिए चुने गए शिक्षकों में सबसे अधिक पांच गुजरात के हैं जिसके बाद कर्नाटक और महाराष्ट्र का स्थान है जहां के चार-चार शिक्षक सम्मान के लिए चुने गये हैं। पुरस्कार के लिए उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश से तीन-तीन शिक्षकों को चुना गया है।
READ ALSO : वीमेंस यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को जारी करनी थी अधिसूचना : IQAC सेल की बैठक बुलाकर मांगा प्रस्ताव