Home » आज से जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, कल डल झील के पास करेंगे योग 

आज से जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, कल डल झील के पास करेंगे योग 

by Rakesh Pandey
PM Modi to visit Varanasi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : prime minister Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी ये पहली जम्मू-कश्मीर यात्रा है। खास बात ये है कि पीएम मोदी इस बार जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाएंगे। वह श्रीनगर की डल झील के किनारे योग दिवस मनाएंगे।

योग दिवस से पहले पीएम मोदी आज शाम 6 बजे युवाओं के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। ये कार्यक्रम श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल सेंटर में होगा। हाल के दिनों में इस केंद्रशासित प्रदेश में कुछ आतंकवादी घटनाएं भी हुई हैं। इसके साथ ही पीएम के दौरे को देखते हुए पूरे श्रीनगर को रेड जोन घोषित कर दिया गया है। शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल सेंटर और डल झील के आसपास सुरक्षा के ऐसे इंतजाम किए गए हैं, कि परिंदा भी पर न मार सके।

वहीं, पीएम मोदी अपने इस दौरे के दौरान 84 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, जिसमें जम्मू-कश्मीर को 1800 करोड़ से ज्यादा की सौगात देंगे। पीएम मोदी के जम्मू-कश्मीर में दौरे के मद्देनजर घाटी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर में योग दिवस में शामिल होने के साथ कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही पीएम कई परियोजनाओं को घाटी में हरी झंडी भी दिखाएंगे।

prime minister Narendra Modi: मोदी कई कार्यक्रम में होंगे शामिल

 

पहले पीएम मोदी 20 जून की शाम 6 बजे श्रीनगर में ‘एम्पावरिंग यूथ, ट्रांसफॉर्मिंग जे एंड के’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसका मकसद युवाओं को तरक्की का रास्ता दिखाना है। इस कार्यक्रम के दौरान कई अलग-अलग चीजों के स्टॉल लगाए जाएंगे। पीएम मोदी इन स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे और घाटी के उन युवाओं के साथ बातचीत करेंगे, जिन्होंने तरक्की हासिल की और बाकी लोगों के लिए प्ररेणा बने।

 

मोदी 1800 करोड़ का प्रोग्राम करेंगे लॉन्च

पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर में कृषि को बढ़ावा देने के लिए 1800 करोड़ की लागत के साथ कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धात्मकता सुधार परियोजना लॉन्च करेंगे। यह परियोजना जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों के 90 ब्लॉकों में लागू की जाएगी और 15 लाख लाभार्थियों को कवर करते हुए 3 लाख घरों तक परियोजना पहुंचाई जाएगी। इसके साथ ही पीएम मोदी सरकारी नौकरी में नियुक्त हुए 2000 से ज्यादा लोगों को नियुक्ति पत्र भी देंगे।

वहीं, पीएम 84 प्रमुख विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन में सड़क, जल आपूर्ति योजनाओं और उच्च शिक्षा से संबंधित परियोजनाएं शामिल है। साथ ही पीएम मोदी चेनानी-पटनीटॉप-नाशरी खंड के सुधार और विकास की आधारशिला रखेंगे। इसी के साथ 6 सरकारी डिग्री कॉलेज के निर्माण की आधारशिला रखेंगे।

इसके साथ ही पीएम मोदी 21 जून को सुबह 6.30 बजे श्रीनगर के एसकेआईसीसी में 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम इस मौके पर जनसभा को संबोधित भी करेंगे। इस दौरान अच्छी सेहत और योग के फायदों पर वो रोशनी डालेंगे। वहीं, साल 2015 से पीएम मोदी ने देश में योगा के महत्व को अधिक बढ़ाया है। पिछले साल 2023 में पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय, न्यूयॉर्क में योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

Related Articles