Home » Rahul Dravid Refused BCCI: राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई को कर दिया मना, इस फैसले को लोग बता रहे महान

Rahul Dravid Refused BCCI: राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई को कर दिया मना, इस फैसले को लोग बता रहे महान

by Rakesh Pandey
Rahul Dravid refused BCCI
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खेल डेस्क/Rahul Dravid Refused BCCI: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने टी 20 विश्वविजेता भारतीय टीम के खिलाड़ियों और कोच और सपोर्टिंग स्टॉफ के लिए 125 करोड़ रुपये दिये थे। यह 125 करोड़ 45 लोगों में बांटा जाना है। सभी 15 खिलाड़ियों और कोच को 5-5 करोड़ रुपये और कोच राहुल द्रविड़ को पांच करोड़ मिलने हैं। वहीं, बाकी सपोर्टिंग स्टॉफ को 2.5-2.5 करोड़ दिये जायेंगे।

Rahul Dravid Refused BCCI: 2.5 करोड़ रुपये लेने का लिया फैसला

राहुल द्रविड़ के सपोर्ट स्टॉफ में विक्रम राठौर, पारस महाम्ब्रे, टी दिलीप शामिल हैं, जिन्हें 2.5-2.5 करोड़ दिये जायेंगे। वहीं राहुल द्रविड़ ने बड़ा दिल दिखाते हुए पांच करोड़ लेने से इंकार कर दिया। राहुल ने बाकी कोचिंग स्टाफ के सदस्यों की तरह 2.5 करोड़ रुपये लेने का फैसला किया है। राहुल द्रविड़ की ओर से एक्स्ट्रा बोनस लेने से इंकार करने के फैसले से लोग उन्हें महान कह रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी काफी तारीफ हो रही है।

Rahul Dravid Refused BCCI: एक्स्ट्रा बोनस से किया मना

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ को एक्स्ट्रा बोनस देने का फैसला किया था। इसके लिए उन्हें बाकी कोचिंग स्टॉफ से दोगुनी राशि दी जा रही थी। राहुल द्रविड़ की ओर से इसे लेने से इंकार करने के बाद उनके बड़े दिल की पूरे देश में चर्चा हो रही है। उनके निर्णय को सभी लोग सलाम कर रहे हैं।

Rahul Dravid Refused BCCI: 29 जून को टीम बनी थी विश्वविजेता

बारबाडोस में 29 जून को टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था। टीम ने दक्षिण अफ्रीका हराकर विश्वविजेता बनी थी। क्रिकेट वर्ल्ड कप में यह चौथी जीत भारत ने दर्ज की थी। इससे पहले पहले 2007 और 2011 एमएस धोनी की कप्तानी में भारत विश्वविजेता बना था। इसके पूर्व 2007 में इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था।

Read also:- India beats Zimbabwe: जिम्बाब्वे काे 23 रन से हरा भारत ने बनाई सीरीज में 2-1 की बढ़त

Related Articles