छपरा : बिहार में एक बार फिर से बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। बुधवार को छपरा-सोनपुर रेलखंड के बड़ा गोपाल रेलवे स्टेशन और गोल्डेन गंज के बीच ट्रेन संख्या 12525 अप बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के पहिये से धुआं निकालने लगा। (Fire in Sampark Kranti Express) पहिये से धुआं निकलने से ट्रेन में बैठे यात्री आग लगने की आशंका से सहम गए। इस दौरान ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। इसकी जानकारी जैसे ही लोको पायलट को हुई, तो उसने ट्रेन रोक दी। ट्रेन रुकते ही यात्री ट्रेन से बाहर निकल गए। इस दौरान ट्रेन 15 मिनट तक मौके पर खड़ी रही, जिसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।
Fire in Sampark Kranti Express: क्या था मामला?
बताया जा रहा कि बिहार संपर्क क्रांति दरभंगा से नई दिल्ली जा रही थी। इसी दौरान सोनपुर में ट्रेन के एक कोच में आग लग गई। इस कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, इसमें कोई हताहत की खबर अब तक सामने नहीं आई है। बताया जा रहा कि स्लिपर कोच में सवार यात्रियों के बीच चीख-पुकार मचने लगी। (Fire in Sampark Kranti Express) इसी दौरान लोको पायलट एवं गार्ड को भी इसकी जानकारी हो गई। इसके बाद ट्रेन को रोक कर गार्ड एवं लोको पायलट नीचे उतरे। जांच करने पर पता चला कि ब्रेक बाइंडिंग से होने वाले घर्षण के कारण पहिये से धुआं निकलने लगा था। 15 मिनट बाद ट्रेन छपरा के लिए रवाना हो गई।
छपरा स्टेशन अधीक्षक बोले- ब्रेक बाइंडिंग से उत्पन्न घर्षण के कारण ऐसी घटनाएं होती हैं
इस मामले में पूछे जाने पर छपरा जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक विनय कुमार ने बताया कि ब्रेक बाइंडिंग से उत्पन्न घर्षण के कारण ऐसी घटना होती है। (Fire in Sampark Kranti Express) रेलवे प्रशासन यात्री सुरक्षा व संरक्षा के मामले में हमेशा सक्रिय रहता है। रेलवे का एक विभाग गाड़ियों एवं पटरियों के देखभाल एवं निगरानी के लिए काम करता है।
READ ALSO: Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, कई लोग घायल, पांच दिनों के लिए इंटरनेट बंद