Home » सज-धजकर चल पड़ी रांची-वाराणसी वंदे भारत, प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन दिखाई झंडी

सज-धजकर चल पड़ी रांची-वाराणसी वंदे भारत, प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन दिखाई झंडी

by The Photon News Desk
Ranchi-Varanasi Vande Bharat
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची/Ranchi-Varanasi Vande Bharat : झारखंड की राजधानी रांची से ट्रेन की कनेक्टिविटी बढ़ रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को रांची से वाराणसी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सज-धजकर रवाना हुई। रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन मंगलवार को सुबह 9.40 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आनलाइन हरी झंडी दिखाकर किया। 18 मार्च से ट्रेन का नियमित परिचालन होगा। इसे लेकर टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है। इसके पूर्व रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू हो चुका है।

Ranchi-Varanasi Vande Bharat

Ranchi-Varanasi Vande Bharat : भोजन व बिना भोजन के यह होगा किराया

रांची से वाराणसी तक यात्रियों को एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 2725 रुपये (भोजन के साथ) व 2325 रुपये (बिना भोजन के) और चेयरकार के लिए 1505 रुपये (भोजन के साथ ) व 1160 रुपये (बिना भोजन के) का किराया देना होगा। भोजन सहित टिकट वाले में यात्रियों को सुबह का नाश्ता और दोपहर का खाना परोसा जाएगा। जबकि वाराणसी से रांची वापसी के दौरान एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 2675 रुपये (भोजन के साथ) व 2325 रुपये (बिना भोजन के) और चेयरकार के लिए 1450 रुपये (भोजन के साथ ) व 1160 रुपये (बिना भोजन के) का किराया भुगतान करना होगा। इसमें यात्रियों को शाम में चाय और रात्रि का खाना का दिया जाएगा।

Ranchi-Varanasi Vande Bharat

18 मार्च होगा नियमित परिचालन

रांची-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का मंगलवार को उद्घाटन हुआ लेकिन इसका नियमित परिचालन 18 मार्च से होगा। वंदे भारत ट्रेन 7.50 घंटे में वाराणसी पहुंचेगी। ट्रेन रांची स्टेशन से सुबह 5.10 बजे खुलेगी और दोपहर एक बजे वाराणसी स्टेशन पर पहुंचेगी। जबकि वाराणसी स्टेशन से ट्रेन शाम 4.05 बजे खुलेगी और रांची स्टेशन पर रात्रि 11.55 बजे पहुंचेगी।

Ranchi-Varanasi Vande Bharat

रांची रेलवे स्टेशन राज्यपाल सहित गणमान्य रहे मौजूद

Ranchi-Varanasi Vande Bharat एक्सप्रेस ट्रेन उदघाटन के समय रांची रेलवे स्टेशन पर राज्यपाल सहित कई गणमान्य व रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही। उद्घाटन कार्यक्रम में रांची रेलवे स्टेशन पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू, समीर उरांव, मंत्री दीपक बिरुआ, विधायक सीपी सिंह, विधायक कोचे मुंडा, दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल मिश्रा और डीआरएम जसमीत बिंद्रा उपस्थित थे।

READ ALSO : इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया एसबीआई को झटका, कहा- जानकारी कल तक हर हाल में दें

Related Articles