रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के VIP रोड पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक तेज़ रफ्तार कार ने स्कूटी सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कार से उतरी उज्बेकिस्तान की युवती ने मौके पर हंगामा कर दिया और लोगों से दुर्व्यवहार किया। पुलिस ने आरोपी युवक और युवती को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कार चालक की गोद में बैठी थी उज्बेक युवती
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय कार की ड्राइविंग सीट पर रायपुर निवासी भावेश आचार्य नामक युवक था, और उसकी गोद में उज्बेकिस्तान की निवासी नोदिरा नामक युवती बैठी थी। बताया जा रहा है कि युवती नशे में थी और वही स्टीयरिंग संभाल रही थी, जिससे यह दुर्घटना हुई।
घायलों की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि स्कूटी सवार तीनों युवक कई मीटर दूर जा गिरे। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार, तीनों युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज मेकाहारा अस्पताल में चल रहा है।
कार से उतरकर युवती ने किया हंगामा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद सबसे पहले उज्बेक युवती कार से उतरी और स्थानीय लोगों से बहस करने लगी। उसने लोगों पर चिल्लाना शुरू कर दिया और पुलिस के आने पर उनके साथ भी बदसलूकी की। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युवती को हंगामा करते देखा जा सकता है।
सरकारी गाड़ी पर सवाल, पुलिस कर रही जांच
जिस कार से यह हादसा हुआ, उस पर ‘भारत सरकार’ लिखा हुआ था। इस कारण मामला और भी संवेदनशील हो गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि सरकारी गाड़ी में यह युवक और युवती कैसे घूम रहे थे? दोनों का आपस में क्या संबंध है? देर रात वे कहां से आ रहे थे और उज्बेक युवती कब से रायपुर में रह रही है?
पुलिस का बयान
तेलीबांधा थाना पुलिस ने आरोपी युवक और उज्बेक युवती को हिरासत में ले लिया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही इस मामले का विस्तृत खुलासा किया जाएगा।