धनबाद : Rajgir Youth Drowned Dhanbad : झारखंड के धनबाद जिले में स्नान करने के दौरान बिहार के राजगीर का युवक डूब गया, जबकि उसके दो साथी डूबने से बच गए। यह घटना निरसा स्थित नयाडांगा काली मंदिर के समीप की है। वहां खुदिया नदी के सातघटिया घाट पर स्नान के दौरान बिहार के राजगीर का रहने वाला 25 वर्षीय सचिन यादव डूब गया।
इस दौरान उसके साथ स्नान कर रहे उसके दो साथियों ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगाई, लेकिन नदी की तेज धार में वे भी डूबने लगे। दोनों ने किसी तरह अपनी जान बचाई, लेकिन सचिन का कोई अता पता नहीं चल रहा है। घटना की सूचना पाकर निरसा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और डूबे युवक को खोजने का प्रयास कर रही है।
Rajgir Youth Drowned Dhanbad : कारोबार के सिलसिले में कोलकाता से आया थे युवक
इस संबंध में सचिन के साथ स्नान कर रहे उसके गांव के रिश्ते के चाचा अरविंद यादव एवं संतोष कुमार ने बताया हमलोग कोलकाता से बिस्कुट लोड कर बरकट्ठा जा रहे थे। रात्रि में हम लोग निरसा के गुरुदास नगर में रुके थे। गुरुवार की सुबह नदी में स्नान कर हम लोग ट्रक लेकर बरकट्ठा के लिए निकलने वाले थे। तभी नदी में स्नान करने के दौरान अचानक सचिन पानी के तेज बहाव में बहने लगा। हम लोग उसे बचाने के लिए नदी में कूदे। परंतु नदी की तेज धार और भंवर में हमलोग भी डूबने लगे। किसी तरह भाग कर हमने अपनी जान बचाई।
Read Also –Jamshedpur Honeytrap : मुंबई के कारोबारी को जमशेदपुर की युवती ने हनी ट्रैप में फंसाया, 50 लाख वसूले