Home » RANCHI NEWS: साइबर ठगी और ऑनलाइन जुआ से जुड़े गिरोह का भंडाफोड़, 14 गिरफ्तार

RANCHI NEWS: साइबर ठगी और ऑनलाइन जुआ से जुड़े गिरोह का भंडाफोड़, 14 गिरफ्तार

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI NEWS: रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में पुलिस ने साइबर ठगी और ऑनलाइन जुए के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई का नेतृत्व सदर डीएसपी ने किया, जिसमें 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सभी बिहार के रहने वाले हैं और रांची में रहकर ठगी को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने छापेमारी में 90 एटीएम कार्ड, कई लैपटॉप और बड़ी संख्या में मोबाइल बरामद किए हैं। आरोपी फेसबुक, व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों को ऑनलाइन गेम के नाम पर जोड़कर उनसे जुआ खेलवाते और ठगी करते थे। कुछ आरोपी सीधे साइबर ठगी में भी शामिल थे।

नेटवर्क खंगाल रही पुलिस

पुलिस को शक है कि इस गिरोह के तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस इनके नेटवर्क को खंगाल रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध लिंक या कॉल से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल साइबर सेल या नजदीकी थाना को दें।



Related Articles

Leave a Comment