रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर शहरी जीवन को सुगम और सुरक्षित बनाने की दिशा में नगर विकास एवं आवास विभाग ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने राज्य के सभी शहरी निकायों को एक अधिसूचना जारी कर शहरी सौंदर्यीकरण, स्वच्छता और नागरिक सुविधा से जुड़े कई अहम दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में सड़कों के ऊपर लटके पेड़ और उनकी सूखी डालियां दुर्घटना का कारण बन सकती हैं। सचिव ने निर्देश दिया है कि ऐसे सभी वृक्षों और डालियों को अविलंब हटाया जाए। साथ ही, रोड डिवाइडर पर लगे पौधों की नियमित छंटाई की जाए। जो पौधे सूख चुके हैं, उनकी जगह नए पौधे लगाए जाएं।
कार्यक्रमों के होर्डिंग्स समय पर हटाएं
शहरी क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों के बाद चौक-चौराहों पर लगे होर्डिंग्स अक्सर समय पर नहीं हटाए जाते, जिससे शहर की सुंदरता प्रभावित होती है। सचिव ने निर्देश दिया है कि कार्यक्रम के बाद होर्डिंग्स को तुरंत हटाया जाए। अगर नगर निकाय को स्वयं हटाना पड़े तो संबंधित एजेंसी से इसका खर्च वसूला जाए।
केबल तारों पर कार्रवाई
शहरी क्षेत्रों में टेलीकॉम और केबल ऑपरेटर कंपनियों द्वारा बिना अनुमति के तार और केबल बिछा दिए जाते हैं, जिससे अव्यवस्था और दृश्य प्रदूषण फैलता है। ऐसे मामलों में संबंधित एजेंसियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और जिनके पास अनुमति हो, उन्हें तारों को अंडरग्राउंड करने का निर्देश दिया गया है।
गड्ढों की मरम्मत और नाली सफाई पर जोर
सड़कों पर पाइपलाइन, गैस या केबल कार्यों के बाद बन रहे गड्ढों की मरम्मत शीघ्र कराना आवश्यक बताया गया है। वार्ड सुपरवाइजर को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया गया है और लापरवाही पर संबंधित एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही नाली और गलियों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के लिए वार्ड-स्तरीय कोषांग गठित करने को कहा गया है।
शौचालयों में सफाई सुनिश्चित करें
सार्वजनिक और मॉड्यूलर शौचालयों की नियमित सफाई और उसमें पानी की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है। जिससे कि नागरिकों को सुविधा में कोई परेशानी न हो। इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए सचिव ने निर्देश दिया है कि बसों के पिकअप और ड्रॉप प्वाइंट मुख्य सड़कों की बजाय बाइलेन में बनाए जाएं। साथ ही जर्जर बस स्टैंड की मरम्मत के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं।
बिल्डिंग मैटेरियल सड़क पर रखा तो कार्रवाई
शहरों में निर्माण कार्यों के दौरान सड़कों पर भवन निर्माण सामग्री रखी जाती है, जिससे दुर्घटना और जाम की संभावना रहती है। इस पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाकर दंडात्मक कार्रवाई करने और जनता को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। जहां संकरी सड़कों के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है, वहां सड़क चौड़ीकरण, ड्रेनेज और स्ट्रीट लाइट की समग्र योजना बनाकर प्रस्ताव देने को कहा गया है।