RANCHI NEWS: झारखंड की राजधानी रांची का रेलवे स्टेशन अब पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा बचत की दिशा में काम कर रहा है। जिसके तहत स्टेशन के भवनों पर जल्द ही सोलर पैनल लगाए जाएंगे। जिससे स्टेशन की ज्यादातर बिजली की जरूरत सोलर एनर्जी से पूरी की जा सकेगी। भारतीय रेलवे की पहल के तहत रांची रेलवे स्टेशन को इको फ्रेंडली स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे आने वाले वर्षों में कार्बन एमिशन को भी कंट्रोल किया जा सके।
हर दिन गुजरती हैं दर्जनों ट्रेनें
रांची रेलवे स्टेशन से हर दिन दर्जनों ट्रेनों का आवागमन होता है। जिसमें वंदे भारत, राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी, जन शताब्दी के अलावा लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। स्टेशन पर हर दिन हजारों यात्री आते-जाते हैं। इसे देखते हुए रेलवे ने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बेहतर करने के साथ-साथ प्लेटफार्म की संख्या बढ़ाने की प्रक्रिया भी तेज कर दी है। वर्तमान में स्टेशन पर पांच प्लेटफॉर्म हैं, जिन्हें बढ़ाने की योजना पर तेजी से कार्य चल रहा है।
स्टेशन की जरूरत होगी पूरी
स्टेशन पर लगने वाले सोलर एनर्जी पैनलों की मदद से स्टेशन की लाइटिंग, पंखों और कार्यालयों में बिजली की आपूर्ति सौर ऊर्जा से की जाएगी। इससे बिजली खर्च में कमी आएगी और पर्यावरण को भी सुरक्षित किया जा सकेगा। सीनियर डीसीएम शुचि सिंह का कहना है कि यह पहल न सिर्फ रांची रेलवे स्टेशन को ग्रीन स्टेशन में बदल देगी, बल्कि यहां आने वाले यात्रियों को स्वच्छ और बेहतर वातावरण भी देगी।
100 मॉडल स्टेशन में रांची भी
भारत सरकार की ओर से रांची समेत देश के 100 स्टेशन को स्मार्ट और इको फ्रेंडली बनाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। स्टेशन पर वाटर रीसाइक्लिंग, वेस्ट मैनेजमेंट और एलईडी लाइटिंग सिस्टम को भी अपडेट किया जा रहा है। इसके साथ ही स्टेशन परिसर को सुंदर बनाने के लिए पार्क और वेटिंग एरिया भी तैयार किया जा रहा है।
43 जगहों पर लगाए गए है सोलर पैनल
भारतीय रेलवे की हरित पहल में रांची मंडल ने भी उल्लेखनीय योगदान दिया है। 2025 में अब तक रांची मंडल के अंतर्गत कुल 43 स्थलों जिनमें 27 रेलवे स्टेशन भवन, स्वास्थ्य इकाई, कार्यालय परिसर और अन्य प्रशासनिक भवन पर सौर पैनलों की स्थापना की जा चुकी है। इन संयंत्रों की कुल उत्पादन क्षमता लगभग 350 किलोवॉट है। इन सौर संयंत्रों से उत्पादित विद्युत का उपयोग संबंधित स्टेशनों एवं कार्यालय परिसरों में प्रकाश व्यवस्था, पंखों, कंप्यूटरों, पंपों तथा अन्य उपकरणों के संचालन में किया जा रहा है।
इन जगहों पर लगा सोलर एनर्जी पैनल
मुरी, किता, सिल्ली, झालिदा, सुइसा, लातेमदा, गोला रोड, गुंडा बिहार, झिमरी, बारलंगा, हरुबेरा, माएल, रामगढ़, इलू, हटिया, बालसिरिंग, टाटीसिलवई, गंगाघाट, नामकोम, पिस्का, टांगरबसली, इटकी, नागजुआ, बड़की चांपी, लोहरदगा