भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने समर इंटर्नशिप प्रोग्राम 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। सभी इच्छुक उम्मीदवार RBI की आधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कौन आवेदन कर सकता है?
इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन वही कैंडिडेट कर सकते हैं जिन्होंने इन मैनेजमेंट, स्टैटिक्स, लॉ, कॉमर्स, इकोनोमिक्स, इकोनोमेट्रिक्स, बैंकिंग, और फाइनेंस स्ट्रीम्स में पोस्ट ग्रेजुएशन या पांच साल का कोर्स किया हो। यदि आप अपने फाइनल ईयर में हैं या 2nd फाइनल ईयर के स्टूडेंट हैं तभी आप इस इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर पाएंगे।
आवेदन की तिथि
साल 2025 के अप्रैल में शुरू होने वाली इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन आप 15 अक्टूबर 2024 से 15 दिसंबर 2024 तक कर सकते हैं। जो भी छात्र इस इंटर्नशिप के लिए सेलेक्ट होते हैं उन्हें देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में काम करने का मौका तो मिलेगा। इसके साथ ही प्रतिमाह 20,000 रुपये का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। इसके अलावा उन्हें उनके संस्थान और इंटर्नशिप स्थान के बीच यात्रा के लिए उनके एसी II टियर रिटर्न ट्रेन किराया भी दिया जाएगा। लेकिन उन्हें अपने रहने की व्यवस्था का खर्चा खुद ही उठाना होगा।
कैसे होगा कैंडिडेट्स का चयन?
इस इंटर्नशिप के लिए अधिकतम 125 छात्रों को शॉर्लिस्ट किया जाएगा, जिसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के इंटरव्यू जनवरी या फरवरी में RBI के निर्धारित कार्यालयों में होंगे। चयनित उम्मीदवारों के नाम फरवरी या मार्च में घोषित किए जाएंगे।
विदेशी छात्र भी कर सकते हैं अप्लाई
विदेश में विश्वविद्यालयों या संस्थानों में अर्थशास्त्र, वित्त, बैंकिंग, मैनेजमेंट या कानून की पढ़ाई करने वाले विदेशी छात्र भी आवेदन करने के पात्र हैं। हालांकि, अगर उनका चयन हो जाता है, तो उन्हें केवल RBI के मुंबई स्थित केंद्रीय कार्यालय विभागों में ही अपनी ट्रेनिंग शुरू करनी होगी।