Home » Recruitment of SSC MTS: SSC एमटीएस के 8326 पदों पर निकली नियुक्ति, 31 तक आवेदन

Recruitment of SSC MTS: SSC एमटीएस के 8326 पदों पर निकली नियुक्ति, 31 तक आवेदन

by Rakesh Pandey
Recruitment of SSC MTS
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/Recruitment of SSC MTS: नाैकरी की तलाश में बैठे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार के विभागों में मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार के 8,326 पदों पर भर्ती होगी। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की वेबसाइट पर इसका विज्ञापन जारी कर दिया गया है। विज्ञापन जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

इसके लिए छात्राें काे ssc.nic.in पर जाकर आवेदन करना हाेगा। एसएससी एमटीएस 2024 के लिए आवेदन 31 जुलाई रात 11 बजे तक कर सकते हैं। वहीं एक अगस्त तक फीस जमा होगी। आवेदन में कोई त्रुटि होने पर 16 और 17 अगस्त को संशोधन किया जा सकता हैं।

इसकी ऑनलाइन परीक्षा अक्तूबर और नवंबर में कराई जा सकती है। एमटीएस में 4,887 एमटीएस और 3,439 हवलदार पदों के लिए परीक्षा अक्टूबर-नवंबर में आयोजित की जाएगी।

Recruitment of SSC MTS: आयु सीमा

एसएससी एमटीएस और हवलदार के लिए आयु सीमा एक अगस्त 2024 तय की गई है। 18-25 वर्ष की आयु वाले, जिनका जन्म दो अगस्त 1999 से पहले और एक अगस्त 2006 के बाद नहीं हुआ है, एमटीएस के लिए पात्र हैं। जो लोग 18-27 वर्ष के हैं, जिनका जन्म दो अगस्त 1997 से पहले और एक अगस्त 2006 के बाद नहीं हुआ है, वे सीबीआईसी और सीबीएन, राजस्व विभाग और विभिन्न विभागों में एमटीएस के कुछ पदों के लिए हवलदार के लिए पात्र हैं।

Recruitment of SSC MTS: जानिए क्या है याेग्यता व शुल्क

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए आवेदकों को 100 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। महिला उम्मीदवारों और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और भूतपूर्व सैनिक श्रेणियों के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गयी है।

 

Read also:- दिल्ली में टूटा 44 साल का रिकॉर्ड, भारी बारिश से 11 से अधिक की मौत

Related Articles