Home » JIO का रिचार्ज 25% तक हुआ महंगा, जानिए कब से लागू होगा टैरिफ प्लान

JIO का रिचार्ज 25% तक हुआ महंगा, जानिए कब से लागू होगा टैरिफ प्लान

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : Reliance JIO Tariff Hike: देश की नामी मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी जियो तीन जुलाई से मोबाइल रिचार्ज की दरों में 12 से 25 प्रतिशत की वृद्धि करेगी। कंपनी ने गुरुवार को ही अपने बयान में यह जानकारी दी है। वहीं जियो लगभग ढाई साल के अंतराल के बाद मोबाइल सेवा दरों में पहली बार बढ़ोतरी करने जा रही है।

 

रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने बयान में कहा है कि नई योजनाओं की शुरुआत इंडस्ट्री इनोवेशन को आगे बढ़ाने, 5जी और एआई टेक्नोलॉजी में निवेश के माध्यम से पर्यावरण अनुकूल वृद्धि को आगे बढ़ाने की दिशा में एक कदम है। इसके साथ ही कंपनी ने लगभग सभी योजनाओं में मोबाइल सेवाओं की दरें बढ़ा दी हैं।

 

वहीं कंपनी ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतों में 15% से 25% तक की वृद्धि की है। जानकारी के अनुसार यह 3 जुलाई से प्रभावी होंगी, जिसके तहत सबसे पॉपुलर 239 रुपये वाला प्लान अब 299 रुपये में मिलेगा। वहीं इस मूल्य वृद्धि का उद्देश्य नेटवर्क विस्तार और बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए आवश्यक निवेश को जुटाना है।

 

जियो के प्लान्स की नई कीमतें में आपको 239 रुपये वाले प्लान में रोजाना 1.5GB डेटा मिलता था, जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होती थी। अब यह प्लान 299 रुपए का हो जाएगा। इसके अलावा, सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान जो 155 रुपये का था, अब 189 रुपये में मिलेगा।

Reliance JIO Tariff Hike; डेटा ऐड-ऑन की भी बढ़ी कीमतें

लॉन्ग टर्म और मंथली रिचार्ज प्लान्स की टैरिफ बढ़ाने के साथ-साथ कंपनी ने डेटा ऐड-ऑन प्लान्स की कीमतें भी बढ़ाई हैं। दरअसल पहले 1GB डेटा ऐड-ऑन के लिए 15 रुपये लगते थे, लेकिन अब इसके लिए 19 रुपये देने पड़ेंगे।

Reliance JIO Tariff Hike: 2019 में आखिरी बार हुई थी टैरिफ में बढ़ोतरी

दरअसल इससे पहले दिसंबर 2021 में टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ में 20% से ज्यादा की वृद्धि की थी। जहां तक जियो की बात है, तो कंपनी ने 2016 में लॉन्च के बाद पहली बार 2019 में टैरिफ में बढ़ोतरी की थी। वहीं जानकारी के अनुसार, जियो ने उस समय 20-40% तक टैरिफ बढ़ाए थे।

इसके साथ ही नए टैरिफ प्लान्स के लागू होने से उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा, खासकर उन लोगों पर जो रोजाना डेटा की अधिक आवश्यकता रखते हैं। हालांकि कंपनी का दावा है कि वे अब भी प्रतिस्पर्धी दरों पर उच्च गुणवत्ता की सेवा प्रदान कर रहे हैं।

Related Articles