Home » जमशेदपुर में सरस्वती पूजा की रही धूम, मां के दर्शन काे उमड़े भक्त

जमशेदपुर में सरस्वती पूजा की रही धूम, मां के दर्शन काे उमड़े भक्त

by The Photon News Desk
Jamshedpur Saraswati Pooja
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Jamshedpur Saraswati Pooja:  शहर में बुधवार काे सरस्वती पूजा की धूम रही। इसके लिए करीब 50 से अधिक पूजा पंडाल बनाए गए हैं जहां मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर उनकी पूजा अर्चना शुरू की गयी। इसके लिए सभी पंडालाें काे भव्य रूप से सजाया गया है। श्री सार्वजनिक सरस्वती पूजा समिति, बारीडीह : बारीडीह में पूजा कमेटी की ओर से 31 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण कराया गया है।

Jamshedpur Saraswati Pooja

इस पर करीब 1.50 लाख रुपए खर्च हुए हैं। इसी प्रकार डाेबाे में पूजा पंडाल के सामने 21 फीट उंचे हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित की गयी है। जबकि श्रीश्री सरस्वती पूजा कमेटी सिदगाेड़ा के द्वारा गुफानुमा पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया है। इसकी प्रकार सरस्वती पूजा कमेटी बगान संघ की ओर से भी भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया है। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लाेग पहुंच रहे हैं।

Jamshedpur Saraswati Pooja : शहर के शैक्षणिक संस्थानाें में आयाेजित हुई पूजा:

एमबीएनएस इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन में बुधवार काे सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। इस दाैरान मांग की प्रतिमा संस्थान परिसर में आयाेजित की गयी और महाविद्यालय संस्थापक विवेक सिंह और डायरेक्टर अनुपा सिंह के द्वारा पूजा अर्चना किया गया। इसके बाद प्रसाद वितरित हुआ। इस कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य पिंकी सिंह, एसिटेंट प्रोफेसर सपना कुमारी राय, दीपिका राज, भबतारण भकत, दीपक सिंह, कुंदन एवं महाविद्यालय के छात्र- छात्रा और अभिभावक आदि शामिल हुए।

Jamshedpur Saraswati Pooja

जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी में हुई पूजा:

जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के बिष्टुपुर व सिदगोड़ा कैम्पस में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। इस दाैरान ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की छात्राअाें ने पूजा अर्चना की इसमें हजाराें की संख्या में छात्राएं शामिल हुईं। जिनके बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस पूजा के लिए संस्थान परिसर में मां की प्रतिमा काे स्थापित किया गया है।

श्रीमन क्लासेस में आयाेजित हुई पूजा, विधायक सरयू राय हुए शामिल:

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर श्रीमन क्लासेस के ओर से श्री श्री सरस्वती पूजा का आयोजन बुद्ध मन्दिर मैदान में किया गया। इसमें पूर्वी के विधायक सरयू राय, जिला परिषद के उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह आदि शामिल हुए।

सरस्वती शिशु विद्यामंदिर में वागदेवी की हुई पूजा:

बुधवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बागबेड़ा में विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की पूजा धूम धाम से की गई। इस दाैरान मां सरस्वती की वंदना तथा आरती की गई। सभी आगंतुकों के लिए पुष्पांजलि देने की व्यवस्था की गई थी, पूजन के बाद विद्यालय के भईया बहनों तथा अभिभावकों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।

Jamshedpur Saraswati Pooja

 

READ ALSO  : Hindu Temple in Abu Dhabi : अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का आज प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन

Related Articles