नई दिल्ली: अयोध्या में निर्माणाधीन श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनगरी को साफ-सुथरा बनाने की अपील (PM Modi Appeal) लोगों से की है। अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर PM मोदी ने देश से अयोध्या को सबसे स्वच्छ शहर बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि देशभर के लोगों से प्रार्थना है कि मकर संक्रांति के दिन से छोटे-मोटे तीर्थ स्थलों पर स्वच्छता का अभियान चलाया जाना चाहिए। ताकी हमारे तीर्थ स्थल स्वच्छ दिखें। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मेरा अयोध्या के भाई-बहनों से है आपको देश और दुनिया के अनगिनत अतिथियों के लिए तैयार होना है।
अब देश-दुनिया के लोग लगातार हर रोज अयोध्या आते रहेंगे। इसलिए अयोध्यावासियों को एक संकल्प लेना है कि रामनगरी को भारत का सबसे स्वच्छ शहर बनाने का। ये स्वच्छ अयोध्या अयोध्यावासियों की जिम्मेदारी है।’
PM Modi Appeal: 14-22 तक चलाएं अभियान
उन्होंने आगे कहा, ‘देशभर के लोगों से मेरी प्रार्थना है कि भव्य राम मंदिर के निर्माण के निमित्त, एक सप्ताह पहले यानी 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन से पूरे देश के छोटे मोटे सभी तीर्थ स्थलों पर स्वच्छता का बहुत बड़ा अभियान शुरू करना चाहिए। इसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो। हर मंदिर में सफाई का अभियान हमें 14 जनवरी से 22 जनवरी तक चलाना चाहिए।’ अगर ऐसा हम कर सके तो हमारे सभी तीर्थ स्थल साफ सुथरे हो जाएंगे।
प्रभु राम सभी के है, उनके आगमन पर कोई मंदिर गंदा नहीं रहना चाहिए:
पीएम मोदी ने जोर देकर कहा (PM Modi Appeal), ‘प्रभु राम सभी के हैं। भगवान राम जब आ रहे हैं तो हमारा एक भी मंदिर, एक भी तीर्थ क्षेत्र गंदा नहीं होना चाहिए।’ ऐसा करके हम उनके स्वागत को और भाव बना सकते हैं। पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि यह एक उत्सव सा है जिसमें पूरे देशवासियों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।
READ ALSO: जन्मदिन विशेष : सावित्री बाई फुले जिसने वंचित समाज के शिक्षा के अधिकार के लिए किया संघर्ष, जानें