जमशेदपुर : RJDE Nirmala Kumari Barelia Sangh : धातकीडीह स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय परिसर में मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर हुसैन के नेतृत्व में संघ से जुड़े सभी पदाधिकारी, विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं, डीईओ व डीएसई कार्यालय के कर्मचारियों ने क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक स्व निर्मला कुमारी बरेलिया को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सर्वप्रथम सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। तत्पश्चात संघ के अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर हुसैन ने कहा कि क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक के निधन से जमशेदपुर ही नहीं, अपितु पूरे झारखंड में अपूरणीय क्षति हुई है, इसकी भरपाई करना निकट भविष्य में संभव नहीं है. सभा में मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव, शिव प्रकाश शर्मा समेत अन्य ने भी अपने विचार रखे। सभा में अयोध्या राम, डॉ अफरोज शकील, उदय शंकर पाठक, अखिलेश सिंह, यशवंत सिंह पिंटू, जगदीश सिंह मेमोरियल कॉलेज के सलीम गौशी, रफत आरा, राशिद इकबाल, जे शांता समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं व कर्मचारी उपस्थित थे।