Home » मधुबनी में दर्दनाक सड़क हादसा : पिकअप से टकराई बाइक, तीन युवकों की मौके पर मौत

मधुबनी में दर्दनाक सड़क हादसा : पिकअप से टकराई बाइक, तीन युवकों की मौके पर मौत

by Rakesh Pandey
Road_accident-bihar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मधुबनी : बिहार के मधुबनी जिले में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा लौकहा थाना क्षेत्र के मझौरा गांव में तेज आंधी-तूफान के बीच हुआ, जब एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन और बाइक की टक्कर हो गई।

Madhubani Accident Today : पिकअप और बाइक की टक्कर, तीन की मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान धर्मेंद्र कुमार यादव, लक्ष्मण कुमार यादव (दोनों सहोदर भाई) और विवेक कुमार यादव के रूप में हुई है। तीनों युवक बाइक से लौकहा बाजार से बलानपट्टी स्थित अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान मझौरा गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उनकी बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी।

Bihar Road Accident : टक्कर इतनी भीषण कि बाइक के परखच्चे उड़ गए

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक हवा में उछलकर सड़क पर गिर पड़े। तीनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के समय इलाके में तेज आंधी-तूफान चल रहा था, जिससे दृश्यता भी प्रभावित थी।

Police Action : शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए, चालक फरार

लौकहा थाना की पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है। दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन को जप्त कर लिया गया है, जबकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Madhubani Tragic News : गांव में पसरा मातम, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

एक ही हादसे में तीन युवाओं की मौत से बलानपट्टी गांव और आसपास के इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को मुआवजा और उचित सहायता देने की मांग की है।

Read Also- Jamshedpur Rally : साकची में होगी कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली

Related Articles