Home » RR vs LSG Playing11: राजस्थान और लखनऊ के बीच मैच शुरू, जानें दोनों टीमों में से किसका पलड़ा भारी

RR vs LSG Playing11: राजस्थान और लखनऊ के बीच मैच शुरू, जानें दोनों टीमों में से किसका पलड़ा भारी

by Rakesh Pandey
ipl 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खेल डेस्क: RR vs LSG Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के चौथे मैच में आज 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स (RR) का मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) से शुरू हो चुका है। दोनों टीमों के बीच ये मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से शुरू हुआ। दोनों टीमों के पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं। राजस्थान के पास यशस्वी जयसवाल और जोस बटलर जैसे खिलाड़ी हैं। वहीं लखनऊ भी पूरी मजबूती से मुकाबला करने के लिए तैयार है। ऐसे में यह मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।

IPL 2024: लखनऊ को केएल राहुल से उम्मीदें

लखनऊ की कप्तानी केएल राहुल के पास है तो वहीं संजू सैमसन राजस्थान के कप्तान हैं। आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 3 मैच हुए हैं जिसमें दो मैच में लखनऊ को जीत मिली है। इसके अलावा एक मैच राजस्थान की टीम जीतने में सफल रही है।

IPL 2024: यशस्वी जायसवाल पर रहेगी नजर

यशस्वी जायसवाल इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनके बल्ले से 712 रन निकले थे। अब आईपीएल में उनसे राजस्थान को बड़ी उम्मीद है। जायसवाल ने आईपीएल में अबतक कुल 37 मैच में कुल 1172 रन बनाए हैं। उनके नाम आईपीएल में 1 शतक और 8 अर्धशतक दर्ज है। आईपीएल 2023 में जायसवाल ने 625 रन बनाए थे। जायसवाल राजस्थान रॉयल्स के लिए इस सीजन भी एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स की टीम

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट।

IPL 2024: लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, दीपक हुडा, केएल राहुल (कप्तान), निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई।

READ ALSO: आईपीएल के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग ने बेंगलुरु को हराया

Related Articles