Home » बिग बजट विदेशी फिल्म में सलमान खान कर रहे है कैमियो

बिग बजट विदेशी फिल्म में सलमान खान कर रहे है कैमियो

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि साउथ इंडस्ट्री के बाद अब विदेशियों को भी अपनी फिल्म चलाने के लिए सलमान खान के कैमियो की ज़रूरत पड़ रही है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क। सलमान खान बहुत जल्द अपनी फिल्म सिकंदर में नजर आने वाले है, जिसे अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बताया जा रहा है। इस फिल्म के लिए सलमान ने बहुत मेहनत भी की है। खबर है कि उन्होंने सिकंदर की शूटिंग पूरी कर ली है। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि इस वीडियो में सलमान एक बिग बजट विदेशी फिल्म के लिए कैमियो शूट कर रहे हैं।

यह वीडियो क्लिप सलमान खान फैन क्लब की ओर से शेयर किया गया है। इस वीडियो क्लिप में ग्रीन सेटअप लगा हुआ है। ये किसी रेस्टोरेंट या होटल जैसे सेटअप में शूट किया जा रहा है। जिसमें सलमान सूट पहने दिख रहे हैं। ये वीडियो सऊदी अरब का है। जहां एक बिग बजट सऊदी फिल्म की शूटिंग चल रही है। इसमें सलमान का भी छोटा लेकिन एक अहम रोल है।

बनाया गया है दुबई में मुंबई के धारावी का सेटअप
रिपोर्ट के अनुसार ”सलमान डायरेक्टर Rodrigo Guerrero की स्पैनिश फिल्म पर काम कर रहे हैं, जो उन्हीं की पिक्चर Seven Dogs का रीमेक है। जिसका प्रोडक्शन सऊदी अरब में चल रहा है। प्रोडक्शन वालों ने दुबई में ही मुंबई के धारावी का सेटअप लगाया है। जिसमें सलमान खान शूट कर रहे हैं।”

गौरतलब है कि फिल्म Seven Dogs साल 2021 में आई थी। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे इंसान की है जो अपने 7 कुत्तों के साथ एक अपार्टमेंट में अकेले रहता है। सऊदी अरब ने Al-Hisn Big Time Studios नाम के बड़े प्रोडक्शन स्टूडियो को लॉन्च किया है, जिसके तहत ये पहली फिल्म बन रही है।

वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल
सलमान के इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि साउथ इंडस्ट्री के बाद अब विदेशियों को भी अपनी फिल्म चलाने के लिए सलमान खान के कैमियो की ज़रूरत पड़ रही है। हालांकि अब तक आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

सलमान और संजय साथ-साथ करेंगे फिल्म की शूटिंग
कुछ दिनों पहले ऐसी ही एक खबर आई थी, जिसमें कहा जा रहा है कि फिल्म में संजय दत्त का भी कैमियो होगा। सलमान और संजय साथ-साथ इस फिल्म की शूटिंग करेंगे। ‘सेवेन डॉग्स रीमेक’ का बजट बहुत अधिक है। खबरों के मुताबिक शूटिंग और प्रोडक्शन को मिलाकर मूवी का बजट करीब 350 से 400 करोड़ के लगभग है।

सलमान खान जल्द ही ‘सिकंदर’ में दिखेंगे। जिसमें उनके साथ पहली बार रश्मिका मंदाना भी नज़र आने वाली हैं। फिल्म इस साल ईद पर रिलीज़ होगी। फिल्म फिलहाल पोस्ट-प्रोडक्शन मोड में है।

Related Articles