Home » सलमान पर लगा दाउद संग कनेक्शन का आरोप, एक्टर ने भेजा नोटिस, ’48 घंटे के अंदर मांगे माफी’

सलमान पर लगा दाउद संग कनेक्शन का आरोप, एक्टर ने भेजा नोटिस, ’48 घंटे के अंदर मांगे माफी’

अमित मिश्रा ने 4 सितंबर को मीडिया से बातचीत में कहा था कि उनके क्लाइंट आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल के परिजनों की जान सलमान खान की वजह से खतरे में है। उनका बयान था, 'मेरे क्लाइंट की फैमिली को जेल में बंद दाऊद इब्राहिम के गुर्गों से डर है।

by Priya Shandilya
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कुछ समय पहले एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग हुई थी। खुशकिस्मती से इस हमले में कोई हताहत नहीं हुई थी, पर सलमान ने इसे ध्यान में जरूर रखा। खबर है कि इस मामले में एक्टर ने फायरिंग के आरोपियों के वकील अमित मिश्रा को मानहानि का नोटिस भेजा है।

अमित मिश्रा ने 4 सितंबर को मीडिया से बातचीत में कहा था कि उनके क्लाइंट आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल के परिजनों की जान सलमान खान की वजह से खतरे में है। उनका बयान था, ‘मेरे क्लाइंट की फैमिली को जेल में बंद दाऊद इब्राहिम के गुर्गों से डर है। वे सलमान के कहने पर विक्की और सागर का मर्डर कर सकते हैं।’ इस बयान के बाद सलमान खान ने एक्शन लिया है। उन्होंने वकील अमित मिश्रा को मानहानि का नोटिस भेज दिया है।

एक्टर द्वारा मानहानि नोटिस भेजने के बाद अमित मिश्रा का एक और बयान सामने आया है। दैनिक भास्कर से बात करते हुए अमित ने कहा कि उन्होंने केवल अपने क्लाइंट का पक्ष रखा था। उनकी ओर से पर्सनल लेवल पर एक्टर के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा गया था। अमित का कहना है कि उन्हें डराने और उनपर प्रेशर डालने के लिए यह नोटिस भेजा गया है।

48 घंटे के अंदर माफी मांगने की हिदायत

उन्होंने आगे कहा कि इस लीगल नोटिस में सलमान ने उनसे 48 घंटे के अंदर माफ़ी मांगने को कहा है, अन्यथा अमित मिश्रा पर केस किया जाएगा। साथ ही साथ उन्हें आर्थिक जुर्माना भी भरना पड़ेगा। खुद इस मामले के वकील अब खुद को पीड़ित बता रहे हैं। अमित मिश्रा ने यह भी कहा कि उनके साथ कुछ गलत हुआ तो इसके जिम्मेदार सलमान खान होंगे।

आगे अमित मिश्रा ने और गहराई से बात बताते हुए कहा कि, “राम जेठमलानी जैसे कद्दावर वकील ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारों का केस लड़ा था। इसके बाद वे सांसद और फिर देश के कानून मंत्री बने। फिर मैंने उन शूटर्स का केस लेकर कौन सा अपराध कर दिया, जिसकी वजह से सलमान मेरे ऊपर इतना आक्रामक हो रहे हैं? मुझे जानबूझकर कानूनी पचड़ों में फंसाया जा रहा है, ताकि मैं परेशान होकर उन शूटर्स का केस छोड़ दूं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 18 सितंबर को एक आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई थी, लेकिन मुख्य पक्षकार होने के बावजूद मैं नहीं जा सका। ऐसा इसलिए क्योंकि मैं डरा और सहमा हुआ हूं।”

ANI से भी माफी मांगने को कहा

जहां एक ओर सलमान ने अमित मिश्रा को मानहानि नोटिस भेजा और 48 घंटे के अंदर माफी मांगने को कहा है, वहीं दूसरी ओर सलमान ने न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) को भी माफी मांगने को कहा है। दरअसल, 4 सितंबर को एएनआई द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि खान का संबंध, आतंक और जबरन वसूली के आरोपी समूह के साथ है।

इस खबर से नाराज सलमान खान ने अब एएनआई एयर अमित मिश्रा दोनों को बिना शर्त माफी मांगने को कहा है। एक्टर ने एएनआई से अपनी रिपोर्ट वापस लेने की भी मांग की है।

Related Articles