- अवैध हथियार, गोलियां और सिम कार्ड बरामद, पुलिस की विशेष टीम ने दबोचा
सरायकेला-खरसावां: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के कांड्रा और चांडिल थाना क्षेत्रों में हाल के दिनों में हुई फायरिंग की घटनाओं के सिलसिले में पुलिस ने चार कुख्यात अपराधियों को अवैध हथियारों और जिंदा गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में कौन-कौन शामिल?
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए अपराधियों के नाम हैं:
श्रवण महतो उर्फ बाबा
अर्जुन सिंह
मोहम्मद अरमान उर्फ चुद्दी
धर्मेंद्र प्रमाणिक
इन सभी के खिलाफ पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं और वे लंबे समय से पुलिस की रडार पर थे।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बनी विशेष टीम
इस कार्रवाई को सरायकेला-खरसावां के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अंजाम दिया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर सवैया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी, जिसने मानवीय और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इन अपराधियों को धर दबोचा।
क्या-क्या बरामद हुआ?
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल एक देसी कट्टा दो 9 एमएम की जिंदा गोलियां एक 8 एमएम की जिंदा गोली छह मोबाइल सिम कार्ड बरामद किए हैं।
छापेमारी टीम में शामिल अधिकार
इस सफलता में जिन अधिकारियों की भूमिका अहम रही, उनमें शामिल हैं:
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर सवैया
कांड्रा थाना प्रभारी विनोद मुर्मू
नीमडीह थाना प्रभारी संतन तिवारी
चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो
चांडिल थाना प्रभारी डील्सन बिरूवा
कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार
कौशल कुमार, धीरंजन कुमार, और राम दयाल उरांव
फरार आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस का कहना है कि इस फायरिंग कांड से जुड़े अन्य फरार अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी लगातार जारी है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही सभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।