रांची : Saryu Roy MP MLA Court : साजिश रच कर स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग से फाइल के गोपनीय पन्नों की चोरी के मामले को एमपी एमएलए कोर्ट ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी सार्थक शर्मा की अदालत ने विधायक सरयू राय पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट में उपस्थित होने के लिए समन जारी किया है। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 13 सितंबर की तिथि निर्धारित की है
जानकारी के अनुसार करीब ढ़ाई साल बाद मामले में जांच पूरी करते हुए अनुसंधान पदाधिकारी सह सब इंस्पेक्टर नागेश श्रीवास्तव ने विगत 22 अगस्त को चार्जशीट दाखिल किया थी।
चार्जशीट में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आप्त सचिव आसिफ एकराम सहित छह गवाहों का नाम शामिल है। चार्जशीट पर एमपी एमएलए कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए आरोपित के खिलाफ समन जारी किया है। बता दें कि मामला जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय से जुड़ा है।
उनके खिलाफ गोपनीय दस्तावेज को हासिल करने के बाद प्रेस कान्फ्रेंस कर मीडिया को कोरोना काल में किए गए राशि के उपयोग की जानकारी दी थी। उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।